23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी के लिए पहली बार देखने जा रहे हैं लड़की तो करें ये बात, तुरंत कहेगी- हमें सिर्फ आप चाहिए

Wedding Tips: शादी जिंदगी का एक अहम फैसला होता है. जब आप पहली बार किसी लड़की से मिलने जा रहे हों, तो यह जरूरी है कि बातचीत सहज, सम्मानजनक और समझदारी भरा हो.

Wedding Tips: जब किसी की शादी होने वाली हो तो उसके दिमाग में यही बात चलती है कि वह अपने होने वाले पार्टनर से क्या सवाल पूछें. खासकर जब आप पहली बार किसी लड़की से मिलने जा रहे हों. क्योंकि उनके बारे में हमें कुछ नहीं पता होता है. आपकी जरा सी गलती आपका इंप्रेशन पूरी तरह खराब कर देगी. इसलिए जरूरी है कि बातचीत सहज, सम्मानजनक और समझदारी भरा हो. यह मुलाकात सिर्फ देखने की नहीं, बल्कि एक-दूसरे को समझने के लिए होती है. अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको इस लेख में ये बताएंगे कि आप क्या बात करें कि आपका इंप्रेशन पहली बार में ही शानदार रहे.

सामान्य तरीके से बात करें

बातचीत की शुरुआत हल्की-फुल्की और सामान्य तरीके से करें। जैसे उनकी क्या हॉबीज हैं? वह क्या करती हैं. उन्हें क्या पसंद है?”

बारे में पूछे

उनके बारे में जानने के बाद उनकी पढ़ाई और करियर के बारे में बात करें. उन्हें यह पूछें कि आपने क्या पढ़ाई की है? शादी के बाद उनके क्या प्लान हैं? वह आपसे क्या अपेक्षा रखती है.

Also Read: Kitchen Hacks: चावल के डब्बे में दिख रहे घुन और कीड़े? फेंके नहीं, यहां जानें छुटकारा पाने का सबसे आसान उपाय

उनके परिवार के बारे में बात करें

इसके बाद उनके परिवार के बारे में पूछे?” उन्हें पूछे कि उन्हें किस तरह की फैमली पसंद है. घर के काम और जिम्मेदारियों को वह कैसे देखती हैं?”

अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात करें

जब आप पहली बार किसी लड़की से बात कर रहे हों तो अपने फ्यूचर प्लान के बारे में जरूर बात करें. यह भी जानें कि शादी को लेकर उनकी क्या सोच है?” शादी के बाद वह कहां रहना पसंद करेगी.

खुलकर लेकिन दायरे में रहकर बात करें

उनसे हर तरह के सवाल पूछें लेकिन किसी तरह की जबरदस्ती या निजी बात टटोलने की कोशिश न करें. बातचीत में इज्जत और भरोसे का भाव रखें. अगर लड़की कुछ बात का जवाब न देना चाहे, तो उसकी इच्छा का सम्मान करें.

खुद के बारे में भी खुलकर बताएं

बातचीत सिर्फ सवाल पूछने की नहीं, बल्कि खुद को भी सामने रखने की होती है. अपने स्वभाव, काम, परिवार और भविष्य की योजनाओं के बारे में साफ-साफ बताएं.

Also Read: Health Tips: गर्मियों में की गयी ये गलतियां बनती है आपके मोटापे का कारण, भूलकर भी न दोहराएं

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel