26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पार्टी में महिलाएं भले कम कपड़ों में दिखें, लेकिन पुरुषों से ज्यादा लगती है ठंड, जानें वजह

Why do female feel cold: भले ही महिलाएं शादी-पार्टी में पुरुषों की अपेक्षा स्वेटर नहीं पहने नहीं दिखती हैं, लेकिन उन्हें पुरुषों के मुकाबले अधिक ठंड लगती है.

Why do female feel cold: ठंड के दिनों में शादी-पार्टी में लड़के तो जैकेट, ब्लेजर और स्वेटर पहने नजर आ जाते हैं. लेकिन लड़कियां और महिलाएं अक्सर बिना स्वेटर के ही दिखती हैं. जिसकी वजह से सुनने को मिलता है कि महिलाओं को ज्यादा ठंड नहीं लगती है. हालांकि ऐसा नहीं बिल्कुल भी नहीं है. फिलाडेल्फिया के ऑस्टियोपैथिक पारिवारिक चिकित्सक रॉब डैनॉफ बताते हैं कि महिलाओं को पुरुषों की मुकाबले ज्यादा ठंड लगती है. ऐसे में आइए इसके पीछे के कारण जानते हैं.

यह भी पढ़ें- Winter Bathing Tips: ठंड में गर्म पानी से नहाना छोड़ दें पुरुष, नहीं तो हो जाएंगे नपुंसक, जानें वजह

यह भी पढ़ें- Tablet Side Effects: स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा, इस दवा का बिल्कुल भी न करें सेवन, झेलनी पड़ सकती है गंभीर समस्याएं

मसल्स कम होने के कारण

आमतौर पर पुरुष और महिलाएं 98.6 डिग्री का आंतरिक शरीर तापमान बनाए रखते हैं. लेकिन पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा मांसपेशियां (मसल्स) होती हैं. अक्सर महिलाओं में स्किन और मांसपेशियों की बीच में ज्यादा वसा (फैट) होती है. यही कारण है कि महिलाओं को पुरुषों की मुकाबले ज्यादा ठंड नहीं लगती है.

मेटाबॉलिज्म रेट कम होने के कारण

शरीर का मेटाबॉलिज्म रेट ऊर्जा के उत्पादन के लिए जिम्मेदार होता है. इसमें गर्मी भी शामिल है. अधिकतर महिलाओं में चयापचय (मेटाबॉलिज्म) पुरुषों के मुकाबले कम होता है. जिसकी वजह से शरीर में गर्मी कम उत्पन्न होती है. यही कारण है कि महिलाओं को ज्यादा ठंड लगती है.

Health से जुड़ी और भी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

हार्मोनल इम्बैलेंस के कारण

महिलाओं में पीरियड्स आने की वजह से पूरे महीने में हार्मोनल बैलेंस बदलता रहता है. साथ ही एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन बॉडी तापमान को भी कम ज्यादा करता रहता है. प्रोजेस्टेरोन के कारण ब्लड वेसल्स की रहती हैं और एस्ट्रोजन के कारण ब्लड वेसल्स फैली रहती हैं. प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन के फैलाव की स्थिति के कारण ही बॉडी के कुछ हिस्सों में ब्लड सही से सर्कुलेट नहीं हो पाता है. महिलाओं को ज्यादा ठंड लगने का यह भी एक कारण है.

यह भी पढ़ें- चीन में फैला HMPV Virus क्या है? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel