Premanand Ji Maharaj: हर इंसान सुख-सुविधाओं, शांति और समृद्धि की चाहत रखता है. इसके लिए वह कई तरह के पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान करता है. पूजा के दौरान ही कुछ संकेत मिलते हैं, जो कि यह संकेत देता है कि भगवान ने आपकी पुकार सुन ली है. दरअसल, प्रेमानंद जी महाराज अक्सर श्रद्धालुओं और भक्तों को आध्यात्मिक मार्ग पर चलने की सलाह देते हैं. वह पूजा-पाठ करने की बात करते हैं. उन्होंने अपने सत्संग में बताया है कि कुछ संकेतों के जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि भगवान आपकी पूजा से प्रसन्न हो गए हैं और पूजा सफल हो गई है.
यह भी पढ़ें- Premanand JI Maharaj: जोजो और जॉनी की बातों पर प्रेमानंद जी महाराज हुए लोट-पोट, लगाए जमकर ठहाके, देखें वीडियो
आंखों से निकलने लगे आंसू
प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, जब भगवान पूजा से प्रसन्न रहते हैं, तो पूजा के दौरान ही भक्त की आंखों से आंसू निकलने लगते हैं. आंखों से निकलने वाले ये आंसू दुख और किसी शोक के नहीं होते हैं बल्कि यह आध्यात्मिक खुशी का प्रतीक स्वरूप होता है. ऐसी परिस्थिति में भक्त की जो भी जायज मनोकामना होती है वह पूरी हो जाती है.
इस समय घर आए मेहमान
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि पूजा करते समय अगर घर में मेहमान आ जाए, तो यह संकेत भी बहुत शुभ होता है. माना जाता है कि भगवान ने आपकी पुकार सुन ली है. भगवान आपकी पूजा से प्रसन्न हैं और आपके जीवन में जल्द ही सफलता और समृद्धि आने वाली है. इसके अलावा, जल्द ही आपकी मनोकामना पूरी हो जाएगी.
दीपक की लौ से करें पता
प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि पूजा करते वक्त अगर अचानक ही दीपक की लौ ऊपर उठने लगे, तो समझिए कि आपकी भक्ति से प्रसन्न हो गए हैं. भगवान तक आपकी पुकार पहुंच गई है. भगवान आपकी पूजा स्वीकार कर ली गई है और भगवान आपके साथ हैं.
भगवान पर चढ़ाए फूल गिर जाए
प्रेमानंद जी महाराज ने पूजा स्वीकार होने का एक और संकेत बताया है. वे कहते हैं कि जब भगवान पर चढ़ाए फूल गिर जाए, तो यह शुभ संकेत माना जाता है. भगवान ने आपकी पुकार को सुन ली है. साथ ही बहुत जल्द आप जीवन में उन्नति करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: क्या कर्मों से बदल सकता है इंसान की उम्र? प्रेमानंज जी महाराज ने दिया सटीक जवाब
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.