22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Women Bottom Wear For Summer: जीन्स के जगह इन बॉटम वियर को करें ट्राई,गर्मियों में रहेंगे कम्फर्टेबल और दिखेंगी फैशनेबल

Women Bottom Wear For Summer: हम आपके लिए कुछ ऐसे लाइट बॉटम वियर के ऑप्शन लेकर जो गर्मी में कंफर्टबल होने के साथ ही आपको स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देंगे. आप इन्हें कॉलेज, ऑफिस या किसी भी कैजुअल दिन पर स्टाइल कर सकती हैं.

Women Bottom Wear For Summer: गर्मी के दिनों में जीन्स पहनने से आपकी त्वचा को बहुत असहज महसूस होता है. इसके कारण त्वचा पर दाने और जलन जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं. इसलिए, इन दिनों महिलाएं ऐसा बॉटम वियर चाहती हैं जो उन्हें आरामदायक महसूस कराने के साथ ही फैशनेबल और स्टाइलिश लुक दे. इसके लिए हम आपके लिए कुछ लाइट बॉटम वियर के ऑप्शन लेकर आए हैं जिन्हें आपको जरूर आजमाना चाहिए. आरामदायक होने के साथ ही ये आपको स्टाइलिश और मॉडर्न लुक भी देंगे और आप इन्हें कॉलेज, ऑफिस या किसी कैजुअल दिन पर स्टाइल कर सकती हैं.

कार्गो ट्राउजर

Untitled Design 99
Women bottom wear for summer: जीन्स के जगह इन बॉटम वियर को करें ट्राई,गर्मियों में रहेंगे कम्फर्टेबल और दिखेंगी फैशनेबल 7

कार्गो ट्राउजर गर्मियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह कम्फर्टेबल होने के साथ ही आपको स्टाइलिश लुक देता है. इसे आप अलग-अलग डिजाइन और रंग में ले सकती हैं.  कार्गो पैंट्स को स्टाइल करने के लिए आप टी-शर्ट या क्रॉप टॉप वियर कर सकती हैं.

वाइड लेग पैंट्स

Untitled Design 2025 03 18T105724.845 1
Women bottom wear for summer: जीन्स के जगह इन बॉटम वियर को करें ट्राई,गर्मियों में रहेंगे कम्फर्टेबल और दिखेंगी फैशनेबल 8

अगर आप किसी कैजुअल डे पर आरामदायक और ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो आप वाइड लेग पैंट्स जरूर ट्राई करें. कॉलेज हो या ऑफिस डे, यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है.

धोती पैंट्स

Untitled Design 2025 03 18T105117.831
Women bottom wear for summer: जीन्स के जगह इन बॉटम वियर को करें ट्राई,गर्मियों में रहेंगे कम्फर्टेबल और दिखेंगी फैशनेबल 9

एथनिक लुक पाने के लिए आप टॉप के साथ धोती पैंट्स को वियर कर सकती हैं. गर्मी के दिनों में धोती पैंट्स बहुत कम्फर्टेबल होते हैं. इसके साथ ही यह आपको बहुत खूबसूरत लुक देता है.

जोग्गेर्स

Untitled Design 2025 03 18T112353.039
Women bottom wear for summer: जीन्स के जगह इन बॉटम वियर को करें ट्राई,गर्मियों में रहेंगे कम्फर्टेबल और दिखेंगी फैशनेबल 10

जोग्गेर्स बहुत ही आरामदायक और लचीले पैंट्स होते हैं जो आजकल बहुत ट्रेंड में हैं. कम्फर्टेबल होने के साथ ही, यह आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देता है. इसके साथ वियर करने के लिए क्रॉप टॉप या शर्ट बेस्ट ऑप्शन होंगे. 

प्लाजो पैंट्स

Untitled Design 2025 03 18T113225.301
Women bottom wear for summer: जीन्स के जगह इन बॉटम वियर को करें ट्राई,गर्मियों में रहेंगे कम्फर्टेबल और दिखेंगी फैशनेबल 11

कुर्ती या टॉप के साथ वियर करने के लिए आप प्लाजो पैंट्स को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें. इसके अलग-अलग डिजाइन और स्टाइल आपको एथनिक से लेकर फॉर्मल लुक दे सकते हैं. गर्मियों में यह आपको बहुत ही आरामदायक महसूस कराएगा.

ये भी पढ़ें: Summer Skirt Designs: गर्मियों में चाहती हैं कम्फर्टेबल और स्टाइलिश लुक तो ट्राई करें ये ट्रेंडी स्कर्ट डिजाइंस

ये भी पढ़ें: Modern Saree Looks: अब साड़ी वियर करें इन मॉडर्न तरीकों से, पाएं फैंसी और ट्रेंडी लुक्स

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
A lifestyle writer currently interning with Prabhat Khabar. Love writing stories that reflect real life from wellness and self-care to fashion everyday experiences.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel