28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

World Book And Copyright Day 2025 : 23 अप्रैल को मनाया जाता है वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे, जानें जरूरी बातें

World Book And Copyright Day 2025 : वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे हर साल 23 अप्रैल को दुनियाभर में मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना और पुस्तकों के महत्व को उजागर करना है.

World Book And Copyright Day 2025 : वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे हर साल 23 अप्रैल को दुनियाभर में मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना और पुस्तकों के महत्व को उजागर करना है. यह दिन लेखकों, प्रकाशकों और पाठकों को एक मंच पर लाने का काम करता है. साथ ही, यह कॉपीराइट के अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक भी करता है, यहां जानें इस दिन से जुड़े कुछ सवालों के जबाब :-

A Vibrant Celebratory Poster Commemorati Ghh0Vuf2Qeuazmvxxzq Nq Bc1Tfstxrvku138Kuyos8W
World book and copyright day 2025 : 23 अप्रैल को मनाया जाता है वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे, जानें जरूरी बातें 3

1. वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे कब मनाया जाता है?

वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे हर साल 23 अप्रैल को मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य किताबों और पढ़ाई के महत्व को बढ़ावा देना है. यह दिन दुनिया भर में साहित्य, लेखक और पाठकों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. इस दिन को “अंतरराष्ट्रीय पुस्तक दिवस” भी कहा जाता है.

2. वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे मनाने का उद्देश्य क्या है?

इस दिन का उद्देश्य पढ़ने, लिखने और किताबों के प्रति प्रेम को बढ़ाना है. यह लोगों को पुस्तकों की भूमिका और शिक्षा में उनके योगदान के बारे में जागरूक करता है. इससे लेखक, प्रकाशक और पाठक तीनों को जोड़ा जाता है. यह बच्चों और युवाओं में पढ़ाई की आदत को प्रोत्साहित करता है.

3. वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे किस संस्था द्वारा शुरू किया गया था?

वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे की शुरुआत यूनेस्को यूनेस्को ने की थी. यूनेस्को एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति के क्षेत्र में कार्य करती है. 1995 में पेरिस में यूनेस्को की आम सभा में यह दिवस घोषित किया गया. तब से यह हर वर्ष 23 अप्रैल को मनाया जाता है.

4. 23 अप्रैल की तारीख को ही वर्ल्ड बुक डे क्यों चुना गया?

23 अप्रैल को तीन महान लेखकों की पुण्यतिथि होती है: शेक्सपियर, सर्वांतेस और गार्सिलासो. इस तारीख का साहित्यिक महत्व बहुत गहरा है. इसी कारण यूनेस्को ने इस दिन को पुस्तक दिवस के रूप में चुना. यह दिन लेखकों को श्रद्धांजलि देने का एक माध्यम है.

5. कॉपीराइट क्या होता है और यह क्यों जरूरी है?

कॉपीराइट एक कानूनी अधिकार होता है जो रचनाकार को उसकी रचना पर नियंत्रण देता है. यह रचनाकार की मेहनत और बौद्धिक संपत्ति की रक्षा करता है. इसके बिना कोई भी व्यक्ति किसी की रचना का गलत उपयोग कर सकता है. इसलिए कॉपीराइट बहुत जरूरी है ताकि लेखक का हक सुरक्षित रहे.

यह भी पढ़ें : Tounge Twister Dialogue : रोजाना प्रैक्टिस करें ये 10 टंग ट्विस्टर डायलॉग, प्रोनन्सिएशन होगी अच्छी

यह भी पढ़ें : Clay Pot Tips : गर्मी में ऐसे इस्तेमाल करें मिट्टी के घड़े को, काम करेगा खूब अच्छे से

यह भी पढ़ें : Meditation Tips : मनुष्य को आने चाहिए ध्यान करने की ये 5 टिप्स, आप भी सीखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel