28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Yoga Tips: शरीर को हेल्दी रखते हैं योग के ये 5 आसन, आप भी करें ट्राई

Yoga Tips : योग करते समय शरीर की क्षमता का ध्यान रखें और सही गाइडेंस में ही अभ्यास करें. हेल्दी शरीर और शांत मन के लिए ये आसन आपकी डेली रूटीन का हिस्सा जरूर बनाएं.

Yoga Tips: भागदौड़ भरी जिंदगी और तनाव भरे माहौल में अपने शरीर और मन को स्वस्थ बनाए रखना बहुत जरूरी है. योग न सिर्फ शरीर को फिट रखता है बल्कि मानसिक शांति भी देता है. अगर आप भी हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना चाहते हैं, तो रोजाना कुछ आसान योगासन की प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे योग आसनों के बारे में जो शरीर को मजबूत बनाने के साथ-साथ मानसिक सुकून भी देते हैं:-

Euhn
Yoga tips: शरीर को हेल्दी रखते हैं योग के ये 5 आसन, आप भी करें ट्राई 7

– ताड़ासन (Tadasana) – शरीर की मजबूती के लिए

ताड़ासन शरीर की स्ट्रेचिंग के लिए बेहद फायदेमंद है. यह आसन रीढ़ की हड्डी को सीधा करता है और शरीर की ग्रोथ में भी सहायक होता है. इसे सुबह-सुबह खुले वातावरण में करने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है और पोस्चर सुधरता है.

कैसे करें
सीधे खड़े होकर हाथों को ऊपर उठाएं और पूरे शरीर को पंजों के बल खींचें. कुछ सेकंड इसी स्थिति में रुकें और फिर सामान्य स्थिति में आ जाएं.

Fbn
Yoga tips: शरीर को हेल्दी रखते हैं योग के ये 5 आसन, आप भी करें ट्राई 8

– वज्रासन (Vajrasana) – पाचन तंत्र के लिए बेहतरीन

खाना खाने के बाद इस आसन को करने से पाचन क्रिया में सुधार होता है. वज्रासन शरीर को स्थिर बनाता है और गैस, एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है.

कैसे करें
घुटनों के बल बैठ जाएं और एड़ियों पर शरीर का भार डालें। हाथों को घुटनों पर रखें और आंखें बंद कर सांसों पर ध्यान दें.

Sfb
Yoga tips: शरीर को हेल्दी रखते हैं योग के ये 5 आसन, आप भी करें ट्राई 9

– भुजंगासन (Bhujangasana) – कमर दर्द में राहत के लिए

इस आसन को कोबरा पोज भी कहते हैं. यह रीढ़ को मजबूत करता है और कमर दर्द से राहत देता है. साथ ही यह फेफड़ों की क्षमता भी बढ़ाता है.

कैसे करें
पेट के बल लेट जाएं, हथेलियों को कंधों के पास रखें और धीरे-धीरे सिर और छाती को ऊपर उठाएं. ध्यान रखें कि पेट जमीन से जुड़ा रहे.

Dgjln
Yoga tips: शरीर को हेल्दी रखते हैं योग के ये 5 आसन, आप भी करें ट्राई 10

– बालासन (Balasana) – स्ट्रेस रिलीफ के लिए

बालासन मानसिक तनाव को दूर करने और मन को शांत करने में मदद करता है.यह एक रिलैक्सिंग पोज़ है जिसे दिनभर की थकान मिटाने के लिए किया जा सकता है.

कैसे करें
घुटनों के बल बैठकर माथे को जमीन पर टिका दें और हाथों को सामने की ओर फैलाएं.

Meditation Women 1 1
Yoga tips: शरीर को हेल्दी रखते हैं योग के ये 5 आसन, आप भी करें ट्राई 11

– प्राणायाम – सांसों से सेहत का कनेक्शन

प्राणायाम यानी श्वास-प्रश्वास की प्रक्रिया पर नियंत्रण रखना. यह मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद करता है और फेफड़ों को भी मजबूत करता है.

कैसे करें:
आरामदायक स्थिति में बैठकर गहरी सांस लें और धीरे-धीरे छोड़ें. नियमित अभ्यास से मन शांत होता है.

यह भी पढ़ें : Meditation Tips : मनुष्य को आने चाहिए ध्यान करने की ये 5 टिप्स, आप भी सीखें

यह भी पढ़ें : Weight Loss Recipe : गर्मी में वजन घटाना होगा और भी आसान ट्राई करें ये टेस्टी बनाना आइसक्रीम

यह भी पढ़ें : Weight Loss Tips : 10 दिन में करें पांच किलो वजन कम, फॉलो करें ये 5 टिप्स

योग करते समय शरीर की क्षमता का ध्यान रखें और सही गाइडेंस में ही अभ्यास करें. हेल्दी शरीर और शांत मन के लिए ये आसन आपकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel