25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC टॉपर नंदिनी को मिले 55.3 फीसदी नंबर, टाॅप-10 में तीन महिलाएं

नयी दिल्लीः UPSC टॉपर केआर नंदिनी को परीक्षा में कुल 55.3 फीसदी अंक मिले हैं. रैंकिंग में दूसरे नंबर पर रहे अनमोल शेर सिंह बेदी को 54.37 फीसदी अंक मिले हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को वर्ष 2016 की सिविल सेवा परीक्षाओं में सफल परीक्षार्थियों की मार्कशीट जारी की. इसके अनुसार, नंदिनी […]

नयी दिल्लीः UPSC टॉपर केआर नंदिनी को परीक्षा में कुल 55.3 फीसदी अंक मिले हैं. रैंकिंग में दूसरे नंबर पर रहे अनमोल शेर सिंह बेदी को 54.37 फीसदी अंक मिले हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को वर्ष 2016 की सिविल सेवा परीक्षाओं में सफल परीक्षार्थियों की मार्कशीट जारी की.

इसके अनुसार, नंदिनी को 2,025 में से 1,120 अंक मिले. उन्हें मेंस (मुख्य परीक्षा) में 927 और वाइवा (इंटरव्यू) में 193 अंक मिले हैं. दूसरे नंबर पर रहे अनमोल शेर सिंह बेदी को 1,105 अंक यानी 54.37 फीसदी अंक मिले हैं. वहीं, 1,101 अंक (54.7 फीसदी) लाकर गोपालकृष्ण रोनांकी तीसरे स्थान पर रहे.

अपनी करतूतों के कारण पाकिस्तान में दम तोड़ रहा है क्रिकेट

सफल उम्मीदवारों में सबसे कम अंक अभिषेक श्रीवास्तव को मिले. उन्हें 877 अंक (40.34 फीसदी) लानेवाले अभिषेक को 1,099वां रैंक मिला है. केआर नंदिनी के अलावा दो और महिलाओं सौम्या पांडेय और श्वेता चौहान ने टॉप-10 में जगह बनायी है.

यूपीएससी 2015 परीक्षा की टॉपर टीना डाबी को परीक्षा में 52.49 फीसदी अंक मिले थे. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सफल परीक्षार्थियों को मिले अंक बताते हैं कि आयोग द्वारा देश के नौकरशाहों को चुनने के लिए कितने कठिन मानक अपनाये जाते हैं.

महिलाओं पर कसी फब्तियां, बढ़ा विवाद, दो गुट भिड़े, दो घंटे तक पत्थरबाजी, लाठी चार्ज, कई पुलिसकर्मी चोटिल

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि यूपीएससी द्वारा घोषित नतीजों में 1099 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया है. इसमें 846 पुरुष और 253 महिलाएं हैं. 500 अभ्यर्थी जनरल कैटेगरी से हैं. ओबीसी कैटेगरी के 347, एससी कैटेगरी के 163 और एसटी कैटेगरी के 89 अभ्यर्थियों को भी सफल घोषित किया गया है.

आइएएस के लिए 180, आइएफएस के लिए 45 और आइपीएस के लिए 150 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इनके अलावा केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप-ए के लिए 603 और ग्रुप-बी के लिए 231 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.

VIDEO : चलती ट्रेन में चढ़े 8 बदमाश, उसके बाद जो हुआ वह देखकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस), भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) सहित ग्रुप ए और ग्रुप बी की सेवाअों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए सालाना परीक्षा तीन चरणों में पीटी, मेंस और इंटरव्यू आयोजित करती है.

इस बार के टॉप 10

  1. केआर नंदिनी
  2. अनमोल शेर सिंह बेदी
  3. गोपालकृष्ण रोनांकी
  4. सौम्या पांडेय
  5. अभिलाष मिश्रा
  6. कोठामासू दिनेश कुमार
  7. आनंद वर्धन
  8. श्वेता चौहान
  9. सुमन सौरव मोहंती
  10. बिला लाल मोहीउद्दीन भट
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel