22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO : …जब दिल्‍ली पुलिस ने कहा गांधी जी चले गये, कानून के हिसाब से नहीं होता हर काम

भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र द्वारा जवाब दाखिल नहीं करने को लेकर तहसीन पूनावाला सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर संसद के बाहर धरना देने का प्रयास किया. इस दौरान दिल्‍ली पुलिस ने उन्‍हें वहां से हटा दिया और थाने ले गयी. मामले में कथित रूप […]

भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र द्वारा जवाब दाखिल नहीं करने को लेकर तहसीन पूनावाला सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर संसद के बाहर धरना देने का प्रयास किया. इस दौरान दिल्‍ली पुलिस ने उन्‍हें वहां से हटा दिया और थाने ले गयी. मामले में कथित रूप से इस दौरान वहां मौजूद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बदसलूकी की और पूनावाला से कहा कि आप यहां काली पट्टी बांधकर नहीं बैठ सकते.

https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/888675446337843201

इस पर जब पूनावाला ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हवाला दिया तो पुलिस अधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी अब बहुत दूर चले गये हैं. पुलिस अधिकारी के इस बयान का सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी का अपमान बताते हुए विरोध जताया. जिस पर पुलिसकर्मी उन्हें जबरदस्ती वहां से उठाकर पुलिस थाने लेकर जाने लगे.

दिल्‍ली पुलिस से पूछा गया कि किस कानून के तहत उन्‍हें थाने ले जाया जा रहा है, तब पुलिस ने कहा कि हर काम लॉ से नहीं होता है. इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया गया और इसे सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. कांग्रेस कार्यकत्ता शहजाद पूणेवाला ने इस वीडियो को ट्विट किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel