26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत छोड़ो आंदोलन पर संसद के विशेष सत्र में सोनिया ने कसा आरएसएस-भाजपा पर तंज, मचा शोर

नयी दिल्ली : संसद के दोनों सदनों में बुधवार को भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी बात रखते हुए इशारों-इशारों में संघ पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने भारत छोड़ो आंदोलन […]

नयी दिल्ली : संसद के दोनों सदनों में बुधवार को भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी बात रखते हुए इशारों-इशारों में संघ पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था. गांधी जी सांप्रादायिकता के खिलाफ थे. अंधकार की शक्तियां हमारे बीच फिर से उभर रही है. जहां आजादी का माहौल था वहां भय फैल रहा है. आज फिर नफरत की राजनीति हावी हो रही है.

अपने संबोधन की शुरूआत में सोनिया गांधी ने कहा कि आज हम भारत छोड़ो आंदोलन की यादों को ताजा कर रहे हैं. मैं सभी महिला पुरुष कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देती हूं जिन्होंने देश की आजादी में योगदान दिया. सोनिया गांधी ने स्वाधीनता आंदोलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के योगदान का भी जिक्र अपने संबोधन में किया.

बोले पीएम मोदी- देश जब उठ खड़ा हुआ तो 5 साल के भीतर बेड़ियां चूर-चूर हो गयी

आगे सोनिया गांधी ने कहा कि क्या जनतंत्र को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं हो रही है? भारत छोड़ो आंदोलन की सालगिरह याद दिलाता है कि इस विचार को संकीर्ण मानसिकता और संप्रदायवाद का कैदी बनने नहीं दे सकते हैं. ऐसा लगता है कि उदारवादी मूल्य खतरे में पड़ रहे हैं, कई बार कानून के राज पर भई गैरकानूनी शक्तियां हावी दिखाई देती हैं.

उन्होंने कहा कि आज जब हम उन शहीदों को नमन कर रहे हैं, जो स्वतंत्रा संग्राम में सबसे अगली कतार में रहे, तब हमें नहीं भूलना चाहिए कि उस दौर में कुछ ऐसे संगठन और व्यक्ति भी थे, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था इन तत्वों का हमारे देश को आजादी दिलाने में कोई योगदना नहीं रहा है.

जिस वक्त कांग्रेस अध्‍यक्ष संघ पर हमला कर रहीं थीं उस वक्त उनकी बातों को पीएम मोदी गौर से सुन रहे थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel