24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आतंक फंडिंग जांच : एनआइए ने दिल्ली, कश्मीर घाटी में 27 जगह पर छापे मारे, 2.2 करोड़ रुपये जब्त

नयी दिल्ली : कथित हवाला डीलरों और कुछ कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने बुधवार को कश्मीर घाटी और दिल्ली के विभिन्न भागों में 27 जगहों पर छापेमारी की और राज्य में आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण की जांच के संबंध में छापों में करीब 2. 20 करोड़ रुपये नकद जब्त किये. […]

नयी दिल्ली : कथित हवाला डीलरों और कुछ कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने बुधवार को कश्मीर घाटी और दिल्ली के विभिन्न भागों में 27 जगहों पर छापेमारी की और राज्य में आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण की जांच के संबंध में छापों में करीब 2. 20 करोड़ रुपये नकद जब्त किये. एनआइए के एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि सुबह शुरू हुए अभियान के दौरान, अलगाववादी और भारत विरोधी गतिविधियों को बड़ावा देने के लिए वित्तपोषण के आरोपियों के घरों और कारोबारी प्रतिष्ठानों पर छापे मारे. उन्होंने कहा, ‘छापेमारी के दौरान, करीब 2.20 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई.’ प्रवक्ता ने कहा कि छापों के दौरान लैपटाॅप, मोबाइल फोन और हार्ड डिस्क सहित विभिन्न डिजिटल उपकरण भी जब्त किये गये.

प्रवक्ता ने कहा कि हवाला आॅपरेटरों-कारोबारियों के संपर्क से जुड़ी डायरियां आदि भी बरामद हुईं. जम्मू कश्मीर के कुछ बैंक खातों की जानकारियां भी बरामद हुईं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के यात्रा दस्तावेज, जिसमें यूएइ की उनकी यात्रा का पता चलता है, भी बरामद किये गये हैं. कुछ संदिग्धों से उनके पास से हुई बरामदगी के बारे में पूछा जा रहा है.

यह छापेमारी उस समय की गयी जब एक दिन पहले एनआइए ने दो लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें एक स्वतंत्र फोटो पत्रकार भी शामिल है जो पथराव करने और सोशल मीडिया के जरिये सुरक्षा बलों के खिलाफ समर्थन जुटाने में कथित तौर पर संलिप्त था. एनआईए द्वारा की गयी गिरफ्तारियां और छापेमारी 30 मई को दर्ज मामले की जांच का हिस्सा है जिसमें पाकिस्तान स्थित जमात-उद-दावा और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा नेता हाफिज सईद बतौर आरोपी नामजद है.

एनआइए ने कश्मीर घाटी में अशांति पैदा करने के लिए आतंकवाद और विध्वंसकारी गतिविधियों को कथित तौर पर वित्त पोषण देने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में ऐसी गतिविधियों के वित्त पोषण के लिए हवाला समेत विभिन्न अवैध माध्यमों के जरिए धनराशि जुटाने और एकत्रित करने के मुद्दे भी शामिल हैं. इसमें पथराव करके, स्कूल जला कर, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा कर और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ कर घाटी में शांति भंग करने के मामले भी शामिल हैं. 90 के दशक की शुरुआत में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के पनपने के बाद से यह पहली बार है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादी और अलगाववादी संगठनों को वित्त पोषण मुहैया कराने के संबंध में छापे मारे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel