24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गौरी लंकेश की हत्या पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा, पूछा सिद्धरमैया सरकार ने सुरक्षा क्यों नहीं मुहैया करायी?

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड की निंदा की. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर हमला किया और कहा कि मामले को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. रविशंकर प्रसाद ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से सवाल पूछा कि […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड की निंदा की. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर हमला किया और कहा कि मामले को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. रविशंकर प्रसाद ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से सवाल पूछा कि क्या पत्रकार गौरी लंकेश राज्य में नक्सलियों का सरेंडर राज्य सरकार की सहमति से करवा रही थीं? उन्होंने पूछा कि अगर वे राज्य सरकार की सहमति से नक्सलियों का सरेंडर करवा रही थीं, तो फिर उन्हें उचित सुरक्षा क्यों नहीं दी गयी? उन्होंने कहा कि वे अपनी पार्टी भाजपा की ओर से ये सवाल उठा रहे हैं. गौरी लंकेश की हत्या पर कर्नाटक सरकार को जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है. देश के कई राज्यों में भाजपा और संघ के कार्यकर्ताओं को मार दिया जाता है लेकिन उसकी चर्चा नहीं होती. उन्हें कोई जानता भी नहीं है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब संघ के लोग सीपीएम वालों द्वारा मारे जाते हैं तो मानवाधिकार का मुद्दा होता है या नहीं.जो लोग नक्सलियों के पक्ष में बात करेंगे उनके लिए मानवाधिकार की बात करेंगे.उन्होंने कहा कि संघ-भाजपा के लोगोंकी कर्नाटक व केरल में जघन्य हत्या होती है तो सवाल नहीं उठाया जाता. उन्होंने गौरी लंकेश हत्याकांड का उल्लेख करते हुए कहा कि जो गलत है वह गलत है. कांग्रेसपार्टी की कर्नाटक सरकार इसकी ईमानदारी से जांच करेे.

IN PICS: भाजपा नेता ने गौरी लंकेश को बताया बहन, कहा- संघ के खिलाफ नहीं लिखती तो जिंदा होतीं

केंद्रीय राज्य मंत्री राज्य मंत्री हंसराज अहिर ने गौरी लंकेश की हत्या पर कहा कि पत्रकारों पर हमला हमारे देश के लिए खतरनाक है. इस केस की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. वहीं , कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य के गृहमंत्री के साथ गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही एसआइटी की टीम के साथ बैठक की.

यहां बताते चलें कि सोनिया गांधी-राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस इस मुद्दे पर विपक्षी भाजपा पर हमलावर है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मामले को लेकर कहा था कि यह हत्या सचेत करती है कि असहिष्णुता और कट्टरता हमारे समाज में अपना सिर उठा रही है. वहीं, राहुल गांधी ने कहा था कि सच्चाई को कोई दबा नहीं सकता…राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की विचारधारा सच को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन भारत में ऐसा नहीं हो सकता.

गौरी लंकेश हत्याकांड के बाद बोले रघुराम राजन, असहिष्णु समाज बनने का खतरा मोल नहीं ले सकता भारत

गौरतलब है कि चार अज्ञात हमलावरों ने राज राजेश्वरी इलाके में स्थित गौरी लंकेश के घर के बाहर उन पर काफी करीब से गोलियां चलायी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. गौरी लंकेश साप्ताहिक मैग्जीन ‘लंकेश पत्रिके’ की संपादक थीं. यही नहीं वह अखबारों में कॉलम भी लिखती थीं. लंकेश के दक्षिणपंथी संगठनों से वैचारिक मतभेद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel