26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#Gurugram रेयान इंटरनेशनल स्कूल में क्लास 2 के विद्यार्थी की लाश मिली, पिता ने जतायी हत्या की आशंका

नयी दिल्ली : रेयान इंटरनेशनल स्कूल के एक विद्यार्थी की मौत का मामला गहराता जा रहा है. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. बच्चे की लाश आज सुबह स्कूल के बाथरूम से बरामद की गयी. बच्चे के शरीर पर चोट के निशान हैं. बच्चे का नाम प्रद्युमन ठाकुर […]

नयी दिल्ली : रेयान इंटरनेशनल स्कूल के एक विद्यार्थी की मौत का मामला गहराता जा रहा है. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. बच्चे की लाश आज सुबह स्कूल के बाथरूम से बरामद की गयी. बच्चे के शरीर पर चोट के निशान हैं. बच्चे का नाम प्रद्युमन ठाकुर है, वह कक्षा दो का छात्र था.

It is a clear case of murder, don’t know what happened but I am sure its murder: Varun Thakur,father of victim #Gurugram pic.twitter.com/rmDGB5HYkL
— ANI (@ANI) September 8, 2017

बच्चे के पिता वरुण ठाकुर का कहना है कि मैं नहीं जानता कि क्या हुआ है, लेकिन यह हत्या है इसमें कोई शक नहीं है. वे एक गारमेंट एक्पोर्ट कंपनी में क्वालिटी मैनेजर हैं जबकि मां गृहिणी है. इस मामले में पुलिस ने स्कूल बस के ड्राइवर और स्कूल स्टॉफ से पूछताछ की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की है. स्कूल की केयरटेकर नीरजा बत्रा का कहना है कि पता नहीं असल में हुआ क्या है, लेकिन जैसे ही हमें पता चला हम बच्चे को लेकर अस्पताल गये.

गुड़गांव पुलिस के पीआरओ ने बताया कि हम मामले की जांच हर एंगल से कर रहे हैं. दुश्मनी के कारण भी हत्या हो सकती है. स्कूल में लगे 30 सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच हो रही है.स्कूल से बच्चे की लाश मिलने के बाद अभिभावन गुरूग्राम के पुलिस कमिश्नर के आफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel