इलाहाबाद : स्वयंभू बाबाओं को लेकर हाल में सामने आए विवादों से नाराज साधुओं की शीर्ष संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने आज 14 फर्जी बाबाओं की एक सूची जारी की है और उन स्वंयभू बाबाओं पर कार्रवाई की मांग की है जो किसी संप्रदाय या परंपरा से नहीं हैं.
परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी 13 अखाड़ों के प्रमुख शामिल हुए. फर्जी बाबाओं की सूची जारी करते हुए महंत नरेंद्र गिरि ने कहा, हम आम लोगों से भी अपील करते हैं कि वे ऐसे ढोंगियों से सतर्क रहें जो किसी संप्रदाय से नहीं हैं और अपनी हरकतों से साधु संतों को कलंकित करने का काम कर रहे हैं.