23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका में बोले राहुल गांधी- पीएम पद की उम्मीदवारी के लिए हूं तैयार, पढ़ें 10 बड़ी बातें

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में जमकर केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना की. यही नहीं अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पूर्व पीएम और अपनी दादी इंदिरा गांधी को भी याद किया. आइए नजर डालते हैं उनकी दस खास बातों पर… 1. नोटबंदी को लेकर राहुल गांधी […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में जमकर केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना की. यही नहीं अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पूर्व पीएम और अपनी दादी इंदिरा गांधी को भी याद किया. आइए नजर डालते हैं उनकी दस खास बातों पर…

1. नोटबंदी को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला लेते वक्त संसद तक से चर्चा नहीं की. इस वजह से जीडीपी 2 प्रतिशत तक गिर गया और लोगों को रोजगार के लिए जूझना पड़ रहा है.

2. राहुल गांधी ने कहा कि भारत अहिंसा पर विश्‍वास करने वाला देश है. हिंसा की राजनीति से कुछ नहीं मिलने वाला है. राहुल गांधी ने कहा कि मेरी दादी को मार दिया गया. मैंने बचपन से ही हिंसा की त्रासदी को झेला है, हिंसा से किसी का भला नहीं होने वाला है.

3. पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं, लेकिन हमारी पार्टी में लोकतंत्र है. यदि पार्टी कहेगी तो ही मैं जिम्मेदारी संभालने से पीछे नहीं हटूंगा.

राहुल गांधी की दो सप्ताह की अमेरिका यात्रा शुरू, कांग्रेस ने बताया क्या है उनका विस्तृत कार्यक्रम

4. राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने सूचना के अधिकार को भारी नुकसान पहुंचाया है, हमने सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए ये कानून बनाया था.

5. राहुल ने कहा कि भारत में अभी जॉब क्रिएट करने की कमी है, भारत को जॉब क्रिएटर बनना होगा, लेकिन हम चीन की नीति पर चलकर जॉब क्रिएट नहीं कर सकते हैं, हमें लोकतांत्रिक तरीके से ही यह मुकाम हासिल करना होगा. भारत में छोटे-कारोबार में ही जॉब हैं.

6. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया को लेकर कहा कि भाजपा ने हजारों लोगों को सोशल मीडिया पर बैठा रखा है जो दिनभर मेरे खिलाफ एजेंडा तैयार करते रहते हैं. मेरे हर बयान और मेरे काम को गलत संदर्भ में दिखाने का प्रयास किया जाता है, लेकिन दुनिया मुझे देख रही है और मेरे काम से मेरे बारे में राय बनायी जानी चाहिए.

2017 के अंत तक राहुल गांधी होंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष : पीएल पुनिया

7. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में जब राजीव गांधी ने कंप्यूटर के बारे में बात की थी, तो उसका विरोध पुरजोर विरोध किया गया था. भाजपा के नेता जो बाद में भारत के प्रधानमंत्री बने थे, उन्होंने भी कंप्यूटर का विरोध किया था.

8. कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नौ साल मैंने मनमोहन सिंह, चिंदबरम, जयराम नरेश के साथ मिलकर कश्मीर पर काम किया, जब मैंने वहां काम शुरू किया था तब कश्मीर में आतंकवाद चरम पर था, 2013 में मैंने मनमोहन को गले लगाकर कहा कि आप की सबसे बड़ी सफलता कश्मीर में आतंकवाद को कम करना है.

9. राहुल गांधी ने कहा कि अभी हम सीनियर और जूनियर के बीच में एक पुल बना रहे हैं, हम अपने सीनियर लोगों को एक दम साइड नहीं कर सकते हैं. इसलिए इस ओर धीरे-धीरे काम कर रहे हैं. 2012 में हमसे गलतियां हुईं, हमनें लोगों से दूरी बना ली.

10. राहुल गांधी ने आगे कहा कि भारत में दस साल तक जो पार्टी सत्ता में थी वर्तमान में बुरे समय से गुजर रही है, भारत में कोई लंबे समय तक सत्ता में नहीं रह सकता है. उन्होंने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और संघ की तरह कांग्रेस नहीं है.

#RGinUS : एक गलती और राहुल गांधी हो गये ट्रोल…!

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel