22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुफा के अंदर लड़कियों के साथ ठुमके लगाता था राम रहीम, बचने के लिए पीरियड्स का बहाना बनातीं थीं साध्वियां

सिरसा: राम रहीम के डेरे को लेकर लगातार नये-नये खुलासे हो रहे हैं. खासकर डेरे के अंदर राम रहीम की गुफा को लेकर राम रहीम के ही भक्त खुलासे कर रहे हैं. इसी क्रम में न्यूज चैनल एबीपी ने एक पूर्व साध्‍वी से बात की है. पूर्व साध्‍वी ने बताया कि राम रहीम की गुफा […]

सिरसा: राम रहीम के डेरे को लेकर लगातार नये-नये खुलासे हो रहे हैं. खासकर डेरे के अंदर राम रहीम की गुफा को लेकर राम रहीम के ही भक्त खुलासे कर रहे हैं. इसी क्रम में न्यूज चैनल एबीपी ने एक पूर्व साध्‍वी से बात की है. पूर्व साध्‍वी ने बताया कि राम रहीम की गुफा में लड़कियों को ले जाया जाता था. यह काम बाबा की चहेती हनीप्रीत करती थी. वह लड़कियों पर दबाव डालकर उन्हें बाबा की गुफा में भेजती थी.

‘सेक्स एडिक्ट’ है गुरमीत राम रहीम, डॉक्टरों का दावा !

पूर्व साध्‍वी ने बताया कि बाबा इन लड़कियों के साथ वहां डांस करता था. ये लडकियां बिना मन के वहां जातीं थी. उसने आगे बताया कि एक बार मैंने गुफा के बाहर खड़ी लड़कियों को कहा कि जब उनकी इच्छा नहीं तो वह यहां क्यों रहा रही है और बाबा की शिकार हो रही है. इसका जवाब देते हुए लड़कियों ने कहा कि यदि वे घर भी चलीं जायें तो उनके माता-पिता दोबारा उन्हें यहां छोड़ जायेंगे.

पूर्व साध्‍वी ने आगे बताया कि एक बार उसने गुफा के अंदर से चीख सुनी थी लेकिन इस संबंध में किसी भी तरह की बात बाद में सुनने को नहीं मिली.उसने बताया कि राम रहीम लड़कियों के साथ गुफा के अंदर गलत हरकत करता था जिसे मैं अपने मुख से बयां नहीं कर सकती. इस साध्‍वी के अलावा कुछ और भी लोग हैं जिन्होंने बाबा की पोल खोली है. न्यूज चैनल एबीपी के अनुसार डेरा के एक पूर्व प्रेमी ने बताया, पंजाब के बरनाला में मौजूद डेरे में भी राम रहीम ने सिरसा जैसी गुफा बनी रखी थी. जहां पर सिर्फ लड़कियों को ही इंट्री मिलती थी.

राम रहीम की हिरोइन हनीप्रीत का व्हाट्सएप नंबर वायरल, नेपाल सीमा से सटे थानों में चिपकाये गये पोस्टर

पूर्व डेरा प्रेमी प्रदीप कुमार ने बताया कि एक बार हम घूमते-घूमते डेरा के दूसरी तरफ चले गये. अंदर तक जाने के बाद हमें वहां सिरसा के डेरे जैसी इमारत नजर आयी जिसके बाद वहां बाहर खड़े सेवादार ने हमसे कहां कि इससे आगे नहीं जाओगे. आगे सिर्फ महिलाएं ही जा सकती हैं. सेवादार बोलने लगे कि यह डेरा मुखिया का आरामगृह है, इसके आगे जेंट्स को परमिशन नहीं है.

गुरमीत राम रहीम और उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के बीच ये रिश्ता क्या कहलाता है…?

डेरा की एक पूर्व साध्वी ने एक अन्य न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि राम रहीम मनपसंद लड़कियों को रोज रात 11 बजे अपनी ‘गुफा’ में बुलाता था. पीड़िता ने बताया कि वह भी गुफा में गयी थी, लेकिन पीरियड्स का बहाना बनाकर राम रहीम के चंगुल से निकल आयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel