हैदराबाद : एक पति ने अपनी पत्नी को मात्र इसलिए जिंदा जला दिया क्योंकि उसकी पत्नी मेडिकल की परीक्षा पास नहीं कर पायी. जी हां, यह दिल दहलाने वाली घटना तेलंगाना के हैदराबाद की है.
मृतका हरिका के अभिभावकों ने एलबी नगर पुलिस स्टेशन में अपने दामाद ऋषि कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उनकी बेटी मेडिकल के इंट्रेंस एग्जाम में पास नहीं हुई, इसलिए उनके दामाद ने बेटी को जलाकर मार दिया. इससे पहले भी उनका दामाद उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था.
सीकर रेप केस : नाबालिग से रेप करने वाला स्कूल का डायरेक्टर और टीचर गिरफ्तार
महिला के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही भारतीय दंड संहिता के सेक्शन 304 (बी) और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है.