26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगर छलकाना है जाम, तो पास में Aadhaar रखना हो गया बेहद जरूरी, वर्ना…

हैदराबाद : अगर आपको हैदराबाद के किसी भी पब में बैठकर जाम छलकाना है, तब आपको अपनी जेब में आधार रखना बेहद जरूरी है. आपने यहां के पबों में जाम छलकाने के लिए अपना आधार नहीं दिखाया, तो फिर महंगा भी पड़ सकता है. दरअसल, अब तेलंगाना में आबकारी विभाग ने हैदराबाद के किसी भी […]

हैदराबाद : अगर आपको हैदराबाद के किसी भी पब में बैठकर जाम छलकाना है, तब आपको अपनी जेब में आधार रखना बेहद जरूरी है. आपने यहां के पबों में जाम छलकाने के लिए अपना आधार नहीं दिखाया, तो फिर महंगा भी पड़ सकता है. दरअसल, अब तेलंगाना में आबकारी विभाग ने हैदराबाद के किसी भी पब में शराब खरीदने के लिए आधार कार्ड या पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया है. यह कदम सिर्फ इसलिए उठाया गया है, ताकि आधार या फिर पहचान पत्र से शराब खरीदने वाले की उम्र का पता किया जा सके. इससे यह आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि खरीदार की उम्र 21 साल है या उससे कम.

इसे भी पढ़ें : 81 लाख आधार कार्ड हुए डी-एक्टिवेट, ऐसे जानें अपना आधार स्टेटस और करें री-एक्टिवेट

तेलंगाना सरकार ने यह कदम एक नाबालिग द्वारा एक अन्य नाबालिग लड़की की हत्या के बाद उठाया है. 17 साल की एक लड़की की उसी के साथ पढ़ने वाले 17 साल के एक लड़के ने हत्या कर दी थी. सरकार ने इस आदेश के बारे में हैदराबाद के सभी पब को सूचना दे दी है. सभी पब को सख्त हिदायत दी गयी है कि 21 साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियों को पब में न घुसने दिया जाये.

हालांकि, केन्द्र सरकार अब आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से जोड़ने की योजना बना रही है. खुद सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इसके बारे में कहा है. उन्होंने कहा कि सरकार आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से जोड़ने की योजना बना रही है. उन्होंने यह भी कहा था कि इसे लेकर उन्होंने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी बात की है. अभी मोबाइल और पैनकार्ड के साथ आधार कार्ड को लिंक करना पहले ही अनिवार्य किया जा चुका है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel