22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में रिटायरमेंट से दो दिन पहले पकड़ाया 500 करोड़ की संपत्ति वाला अफसर

हैदराबाद : आंध्रप्रदेश के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने विशाखापट्टनम में नगरपालिका विभाग के एक सीनियर कर्मचारी को 500 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध संपत्ति जमा करने के आरोप में गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी उसके रिटायरमेंट से ठीक तीन दिन पहले हुई है. गोल्ला वेंकटा रघुरामी रेड्डी नामक वह सरकारी कर्मचारी पालिका प्रशासन विभाग में स्टेट […]

हैदराबाद : आंध्रप्रदेश के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने विशाखापट्टनम में नगरपालिका विभाग के एक सीनियर कर्मचारी को 500 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध संपत्ति जमा करने के आरोप में गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी उसके रिटायरमेंट से ठीक तीन दिन पहले हुई है. गोल्ला वेंकटा रघुरामी रेड्डी नामक वह सरकारी कर्मचारी पालिका प्रशासन विभाग में स्टेट टाॅउन प्लानिंग के डायरेक्टर के पद पर है और उसकी सैलरी एक लाख रुपये महीने है. ऐसे में उसके पास से 500 करोड़ रुपये की संपत्ति मिलने से सभी लोग आश्चर्यचकित हैं. एसीबी ने उसके खिलाफ 15 ठिकानों पर छापेमारी की, इसमें विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, तिरुपति और महाराष्ट्र का शिरडी शामिल है. वह बुधवार को रिटायर होने वाला था.

शानदार पार्टी का किया था प्रबंधन, रिसार्ट व हवाई टिकट की व्यवस्था

रेड्डी ने अपने रिटायरमेंट पर अपने मित्रों व परिजनों के लिए विदेश में एक रिसार्ट में भव्य पार्टी के आयोजन की व्यवस्था की थी. बकायदा इसके लिए उसने सभी के लिए हवाई टिकटें भी बुक करा ली थी.

भ्रष्टाचार के खिलाफ यह स्टोरी भी पढ़ें :

झारखंड : एक दिन में दो बीडीओ रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी की भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई

शिरडी में है 300 एकड़ परिसर में होटल

गोल्ला वेंकटा रघुरामी रेड्डी का शिरडी में 300 एकड़ परिसर में एक बड़ा होटल है, जिसका नाम साईं सूरज कुंज है. उसके पास आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में महंगी जमीन है. एसीबी अफसरों ने उसके पास से 50 लाख रुपये की नकदी जब्त की है. एसीबी के महानिदेशक आरपी ठाकुर ने कहा है कि उसके ठिकानों पर छापेमारी का कार्य सोमवार सुबह शुरू हुआ और वह मंगलवार को भी जारी रहा. उसके पास जब्त संपत्तियां लगभग 500 करोड़ रुपये मूल्य की हैं.

अधिकारी ने बताया है कि हमने उसकी गिरफ्तारी भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट के अंतर्गत की है. उन्होंने कहा कि उसकी प्रति माह सैलेरी मात्र एक लाख रुपये है, उसके बाद इतनी बड़ी मात्रा में उसके द्वारा संपत्ति जमा किया जाना यह बताता है कि उसने अनियमितता की है. उन्होंने कहा कि हम उसके बैंक लॉकर को खोलेंगे तभी उसकी संपत्तियों का और सही आकलन हो सकेगा.

एसीबी ने उसके चचेरे भाई के विजयवाड़ा स्थित आवास पर भी छापा मारा है, जो उसकी बेनामी संपत्तियों को रखता रहा है. उसके खिलाफ चलाये गये छापामारी अभियान में कुल 15 टीमें लगायी गयी हैं.

वाशिंग मशीन में छिपा कर रखा था 19 करोड़ का सोना-चांदी

एसीबी की टीम ने उसके ठिकानों से वाशिंग मशीन में छिपा कर रखे गये 19 करोड़ का सोना व चांदी भी जब्त किया है. सोने के आभूषण व सोने की मूर्तियां भी जब्त की गयी हैं. उसकी पत्नी गायत्री के पास भी बेनामी संपत्ति है. उसके कुल आठ रिश्तेदारों के पास उसकी बेनामी संपत्ति होने का अनुमान है.

स्कूल के दिनों में कैसी थी बाबा राम रहीम की सहयोगी हनीप्रीत इंसा उर्फ प्रियंका तनेजा?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel