26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानें, 38 दिन तक कहां-कहां छिपी राम रहीम की दुलारी बेटी हनीप्रीत ?

नयी दिल्ली : 25 अगस्त को रेप केस में राम रहीम को दोषी ठहराये जाने के बाद से लगातार हनीप्रीत पुलिस के पहले बनी हुई थी लेकिन आज वह न्यूज चैनल आजतक में नजर आयी और अपना दुखड़ा रोया. 38 दिनों से 7 सूबों की पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी, फिर भी हनीप्रीत का […]

नयी दिल्ली : 25 अगस्त को रेप केस में राम रहीम को दोषी ठहराये जाने के बाद से लगातार हनीप्रीत पुलिस के पहले बनी हुई थी लेकिन आज वह न्यूज चैनल आजतक में नजर आयी और अपना दुखड़ा रोया. 38 दिनों से 7 सूबों की पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी, फिर भी हनीप्रीत का कोई अता-पता नहीं था. हनीप्रीत ने चैनल को बताया कि उसे जिस तरह से दुनिया के समक्ष दिखाया जा रहा है, उसके बाद उसे खुद से डर लगने लगा है. उसे देशद्रोही कहा गया है, जो सरासर गलत है. राम रहीम के साथ उसके रिश्ते पाक हैं और दोनों के बीच रिश्‍ता पवित्र है. इस सबके बीच लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर हनीप्रीत 38 दिनों तक कहां रही…

चैनल के अनुसार रेप केस में राम रहीम को दोषी ठहराये जाने के बाद उसे पंचकूला से हेलीकॉप्टर के जरिये रोहतक जेल ले जाया गया था. हनीप्रीत भी उसके साथ हेलीकॉप्टर में रोहतक पहुंची थी. उसके बाद 25 अगस्त की रात रोहतक के एक गेस्ट हाउस में वह रुकी. उसके बाद अगले दिन वह सीधे सिरसा स्थित डेरा हेडक्वार्टर पहुंची. वहां उसकी मुलाकात डेरा चेयरपर्सन विपश्यना इंसा से हुई थी. वह 26 अगस्त की रात सिरसा हेडक्वार्टर पर रुकी थी लेकिन अगले दिन बिना बताये वह वहां से निकल गयी.

VIDEO: सामने आयी डरी सहमी हनीप्रीत, कहा -मैं और मेरे पापा निर्दोष, हमारे बीच ‘पवित्र रिश्ता’

आइए आपको बताते हैं आखिर सिरसा से कहां-कहां गयी बाबा की बेटी हनीप्रीत

1. राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत 27 और 28 अगस्त को अपने भाई के ससुराल हनुमानगढ़ में रही.

2. 29 अगस्त को जब पुलिस हनुमानगढ़ पहुंची तबतक वह वहां से फरार हो चुकी थी.

3. 30 अगस्त को वह राजस्थान के ही सांगरिया में एक भक्त के घर रही.

4. 2 सितंबर को उदयपुर के शॉपिंग मॉल में वह नजर आयी. वहां पुलिस पहुंची, तो सिर्फ डेरे का एक केयरटेकर मिला.

VIDEO: क्या यह बुरके वाली हनीप्रीत है ? आप भी देखें वीडियो

5. इसी बीच उसके नेपाल भागने की ख़बर मीडिया में आयी. वहां रेडियो के जरिए हनीप्रीत की तलाशी के लिए मुनादी भी की गयी.

6. नेपाल में कामयाबी ना मिलने के बाद पुलिस ने उसे 21 सितंबर को राम रहीम के गांव गुरसर मोडिया में घेरा, लेकिन यहां से भी वो निकलने में कामयाब रही.

7. 25 सितंबर को दिल्ली के लाजपत नगर में वह अपने वकील के पास आयी. वह यहां दो घंटे रुकी, लेकिन पुलिस यहां उसकी सीसीटीवी फुटेज देखकर दो दिन बाद पहुंची.

8. पुलिस ने गुड़गांव के एक फ्लैट समेत कई जगह छापेमारी की, लेकिन हर जगह से हनीप्रीत पुलिस के आने से पहले भाग चुकी होती थी.

9. 3 अक्टूबर को यानी मंगलवार को वह टीवी चैनल में इंटरव्यू देती नजर आयी और उसने बताया कि वह कहां-कहां रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel