22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बनवारी लाल पुरोहित ने तमिलनाडु के राज्यपाल के रूप में ली शपथ

चेन्नईः बनवारी लाल पुरोहित ने शुक्रवार को तमिलनाडु के 25वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. पुरोहित ने राज्य में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के बीच चल रही उठा-पटक और विपक्षी दल द्रमुक की शक्ति परीक्षण की मांग के बीच पद संभाला है. राजभवन में आयोजित समारोह में मद्रास हार्इकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी ने […]

चेन्नईः बनवारी लाल पुरोहित ने शुक्रवार को तमिलनाडु के 25वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. पुरोहित ने राज्य में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के बीच चल रही उठा-पटक और विपक्षी दल द्रमुक की शक्ति परीक्षण की मांग के बीच पद संभाला है. राजभवन में आयोजित समारोह में मद्रास हार्इकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी ने पुरोहित को पद की शपथ दिलायी. पुरोहित पहले असम के राज्यपाल थे.

इसे भी पढ़ेंः Profile : जानें उन्हें, जिन्हें राष्ट्रपति कोविंद ने राज्यपाल पद के लिए चुना है

ईश्वर के नाम की शपथ लेते हुए पुरोहित ने कहा कि वह तमिलनाडु के राज्यपाल पद का पूरी निष्ठा से पालन करेंगे और पूरी क्षमता से संविधान और कानून का संरक्षण, रक्षा और सुरक्षा करेंगे तथा स्वयं को तमिलनाडु के लोगों की सेवा और कल्याण के लिए समर्पित करेंगे. मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, उनके कैबिनेट सहयोगी और द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन कार्यक्रम में उपस्थित थे. केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी समारोह में उपस्थित थे.

शपथ ग्रहण से पहले मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन ने 29 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से पुरोहित को तमिलनाडु का राज्यपाल नियुक्त किये जाने का औपचारिक आदेश पढ़ा. अगस्त, 2016 में के रोसैय्या के सेवानिवृत्त होने के बाद पुरोहित तमिलनाडु के पहले पूर्णकालिक राज्यपाल हैं. रोसैय्या के बाद सितंबर, 2016 से ही प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार महाराष्ट्र के राज्यपाल सीएच विद्यासागर राव के पास था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel