27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अरविंद केजरीवाल की नीली वैगन-आर कार में मिली तलवार

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चोरी हुई फेमस नीली वैगन-आर कार आखिरकार बरामद कर ली गयी. गाजियाबाद पुलिस ने यह कार मोहननगर से बरामद किया. जानकारी के अनुसार पुलिस को कार के अंदर से एक तलवार भी मिली है. आपको बता दें कि यह कार दो दिन पहले दिल्ली सचिवालय के […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चोरी हुई फेमस नीली वैगन-आर कार आखिरकार बरामद कर ली गयी. गाजियाबाद पुलिस ने यह कार मोहननगर से बरामद किया. जानकारी के अनुसार पुलिस को कार के अंदर से एक तलवार भी मिली है. आपको बता दें कि यह कार दो दिन पहले दिल्ली सचिवालय के बाहर से चोरी हो गयी थी. केजरीवाल अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत में इसी कार का इस्तेमाल करते थे. आम आदमी के तौर पर केजरीवाल की छवि को मजबूत बनाने में इस कार का खासा योगदान रहा है. फिलहाल इस कार का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी की एक कार्यकर्ता कर रही थी.

बच गये मोदी जी नहीं तो इस्तीफा मांगने ही वाला था केजू

दिल्ली पुलिस ने बताया कि कार को लेकर वह गाजियाबाद पुलिस के संपर्क में है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, गाजियाबाद पुलिस को नीले रंग की वैगन-आर कार लावारिस हालत में मिली. हमें लगता है कि वह कार मुख्यमंत्री की ही है. अब पुलिस इसके इंजन और चेसिस नंबर की पड़ताल कर रही है.

केजरीवाल ने मामले को लेकर शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि चोरी की यह घटना राष्ट्रीय राजधानी में लगातार खराब हो रही कानून-व्यवस्था की ओर संकेत करती है. इस घटना से आप कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी. कई कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के साथ कार की तस्वीरें पोस्ट कीं, खासकर वर्ष 2014 के गणतंत्र दिवस की जब वह पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे.

पुलवामा मुठभेड़: स्कूल के दिनों से ही लश्कर का सक्रिय समर्थक था ‘ओसामा’

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुंदन शर्मा ने जनवरी 2013 में यह कार केजरीवाल को दान में दी थी. लेकिन जब केजरीवाल और उनके पार्टी सहयोगी प्रशांत भूषण तथा योगेंद्र यादव की राहें अलग हो गईं तो वाहन को लौटने की मांग उठी. दिसंबर 2013 में मुख्यमंत्री बनने के बाद केजरीवाल ने आधिकारिक कार का इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया था और अपनी पुरानी वैगन-आर कार को तरजीह दी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel