26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनावी मौसम में सूरत पहुंचे राहुल ने उद्योग का लिया जायजा और फिर बोले – मोदी सरकार ने तो तोड़ दी टांग

सूरत: नोटबंदी का एक साल पूरे होने के मौके पर आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और उसके बाद माल एवं सेवा कर :जीएसटी: के क्रियान्वयन से सूरत के कपड़ा और हीरा कारोबार की टांग टूट गयी. नोटबंदी का एक साल पूरा होने के मौके पर […]

सूरत: नोटबंदी का एक साल पूरे होने के मौके पर आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और उसके बाद माल एवं सेवा कर :जीएसटी: के क्रियान्वयन से सूरत के कपड़ा और हीरा कारोबार की टांग टूट गयी. नोटबंदी का एक साल पूरा होने के मौके पर विपक्ष आज देशभर में काला दिन मना रहा है गांधी ने आज यहां कातरगाम औद्योगिक विकास क्षेत्र में निर्माण इंडस्टरीज के करघा कारखाने में उद्योग के प्रतिनिधियों और श्रमिकों के साथ बातचीत में कहा कि एक साल पहले देश की अर्थव्यवस्था पर हमला किया गया था. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, मैंने यहां लोगों से बात की है. उन्होंने बताया कि नोटबंदी और उसके बाद जीएसटी ने सूरत उद्योग की टांग तोड़ दी. इन दो झटकों से सिर्फ यहीं नहीं, बल्कि पूरे देश में उद्योग समाप्त हो गया है.

गांधी ने यहां संवाददाताओं से कहा, लोगों ने कहा कि उन्हें डराया जा रहा है. लेकिन सच को दबाया नहीं जा सकता. यह सामने आएगा. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन :राजग: सरकार द्वारा एक जुलाई से पेश कीगयीनयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा, हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी और वित्त मंत्री अरुण जेटलीजी से कहा था कि जीएसटी को इस तरीके से लागू नहीं किया जाए. उन्होंने कहा, यह कोई राजनीतिक चीज नहीं है, जो कांग्रेस और भाजपा के बीच की बात हो. यह देश की प्रतिस्पर्धा की बात है, हमें चीन से मुकाबला करना है. आप कृपया हमारे उद्योग और कारोबार को न मारें, लेकिन उन्होंने कहा कि हम इसे आज 12 बजे मध्यरात्रि से लागू करने जा रहे हैं. गांधी ने कहा कि मीडिया के लोग हमसे पूछते थे कि हम जीएसटी क्यों लागू नहीं होने दे रहे हैं, उसका जवाब है कि हम सूरत और देश को बचाना चाहते थे.

गांधी ने कहा कि जीएसटी का मतलब एक देश एक कर है. लेकिन मोदीजी ने जो जीएसटी लागू किया है उसकी पांच परतें हैं, वह काम नहीं करेगा. हमने कहा था कि जीएसटी में अधिकतम कर 18 प्रतिशत होनी चाहिए, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी. राहुल गांधी आज शाम को अदाजान क्षेत्र में व्यापारियों के साथ औपचारिक विचार-विमर्श में हिस्सा लेंगे. कांग्रेस और विपक्षी दल आज नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर कालादिन मना रहे हैं. इसी के तहत राहुल गांधी आज शाम सूरत के चौक बाजार क्षेत्र में विवेकानंद की प्रतिमा के पास कैंडल लाइट मार्च में भी भाग लेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel