21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

म्यूचुअल फंड को आधार से करवा लें लिंक, होगा ये फायदा

सेबी और बीएसई जैसी शेयर एक्सचेंजों ने शेयर ट्रेडिंग के लिए आधार संख्या को जोड़ने के संबंध में स्पष्टीकरण दिया है. अब आपके म्‍यूचुअल फंड इकाइयों को कंटीन्‍यू करने के लिए इसे आपके आधार नंबर से लिंक करना होगा. अगर आप म्‍यूचुअल फंड में अपने पैसे निवेश कर रहे हैं या आप नये निवेशक के […]

सेबी और बीएसई जैसी शेयर एक्सचेंजों ने शेयर ट्रेडिंग के लिए आधार संख्या को जोड़ने के संबंध में स्पष्टीकरण दिया है. अब आपके म्‍यूचुअल फंड इकाइयों को कंटीन्‍यू करने के लिए इसे आपके आधार नंबर से लिंक करना होगा. अगर आप म्‍यूचुअल फंड में अपने पैसे निवेश कर रहे हैं या आप नये निवेशक के रूप में जुड़ना चाह रहे हैं, तो अपने फंड को आधार से लिंक करना नहीं भूले.

अंतिम तारीख तक आधार को म्यूचुअल फंड निवेश को जोड़ने की समय सीमा 31 दिसंबर है. फंड हाउस अपने ग्राहकों से आवश्यक जानकारी लेने के लिए बाध्‍य हैं. भारत में म्यूचुअल फंडों की एसोसिएशन ने 1 फरवरी 2018 से एमएफ निवेश के लिए आधार को अनिवार्य बनाने के लिए म्यूचुअल फंड कंपनियों को एक निर्देश जारी किया.

मनी लॉन्ड्रिंग कानून : मनी लॉन्ड्रिंग कानून (पीएमएलए) नियम, 2017 के अनुसार, म्यूचुअल फंड जैसे वित्तीय संस्थानों को अपने ग्राहकों से आधार संख्या प्राप्त करना अब आवश्यक है और इसके साथ ही संबंधित खातों या फोलियो को भी लिंक कर सकते हैं.

सीएएमएस : सीएएमएस यानी कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज देश की प्रमुख म्यूचुअल फंड ट्रांसफर एजेंसी है जो 15 म्यूचुअल फंडों में उद्योग की 60 फीसदी से अधिक परिसंपत्तियां पेश करती है. म्यूचुअल फंड के अलावा सीएएमएस प्रमुख बीमा कंपनियां, बैंक, एनबीएफसी और प्राइवेट इक्विटी फंड्स के लिए एक सर्विस पार्टनर है. सीएएमएस में आधार कैसे लिंक करें?

निवेशक को अपने आधार को लिंक करने की प्रक्रिया बस एक बार फालो करने की आवश्‍यकता है. इसके बाद यह खुद व खुद सभी म्‍यूचुअल फंड इकाइयों में अपडेट हो जायेगा. म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो के साथ अपने 12 अंकों के आधार नंबर को जोड़ने के लिए नीचे दिये गये बिंदुओं का पालन करें. स्‍टेप 1. सबसे पहले सीएमएस की वेबसाइट पर जायें. दिये गये कॉलम में आपको अपना ईमेल आइडी देना होगा जो आपके म्यूचुअल फंड फोलियो, पैन नंबर से जुड़ा हुआ है. निवेशक को उस फंड की सूची का चयन करना होगा, जिसमें उसने निवेश किया है.

मोबाइल नंबर का चयन करें : अपने आधार नंबर के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें. नीचे दिये गये कॉलम में आधार संख्या दर्ज करें और जमा करें बटन पर क्लिक करें. स्‍टेप 2 नयी स्क्रीन में आपको आधार नंबर, आपके आधार और इमेल आइडी से जुड़े मोबाइल नंबर प्रदान करने की आवश्यकता है.

इमेल आइडी वैकल्पिक है. इन विवरणों को दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. स्‍टेप 3 आपको एक ओटीपी या वन टाइम पासवर्ड मिलेगा. इसे अगले पृष्ठ पर दर्ज करें. अब आप अपने यूआइडीएआइ नंबर को विभिन्न एमसी जो कि सीएएमएस की ओर से सेवा प्रदान करते हैं में अपने म्‍यूचुअल फंड फोलियो से लिंक करने की प्रक्रिया पूरी करते हैं.

आने वाले समय में बैंक, बीमा और सभी फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स आधार से लिंक हो जायेंगे. जैसे फिलहाल पैन कार्ड के डिटेल से एक बार में ही म्यूचुअल फंड के सारे निवेश की जानकारी एक ही जगह मिल जाती है. उसी तरह म्यूचुअल फंड के आधार से लिंक हो जाने के बाद और भी पारदर्शिता आ जायेगी, साथ ही निवेश और उससे जुड़ी जानकारियां एक ही जगह प्राप्त कर पायेंगे तथा नया निवेश करना भी आसान हो जायेगा.

सौरभ साकेत, क्षेत्रीय प्रबंधक, ऐलिस ब्लू फाइनेंसियल सर्विसेज

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel