27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू-कश्मीर में भारी हिमपात, मुगल रोड और श्रीनगर से लेह जानेवाला राजमार्ग बंद

जम्मू/श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के ऊंचाइवाले इलाकों में भारी हिमपात हुआ है, जिसके कारण मुगल रोड और श्रीनगर से लेह जानेवाले राजमार्ग को बंद करना पड़ा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के स्की-रिजार्ट गुलमर्ग में शुक्रवार को रात करीब दो इंच तक की बर्फबारी हुई, जबकि जम्मू में शुक्रवार को दिन […]

जम्मू/श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के ऊंचाइवाले इलाकों में भारी हिमपात हुआ है, जिसके कारण मुगल रोड और श्रीनगर से लेह जानेवाले राजमार्ग को बंद करना पड़ा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के स्की-रिजार्ट गुलमर्ग में शुक्रवार को रात करीब दो इंच तक की बर्फबारी हुई, जबकि जम्मू में शुक्रवार को दिन का तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे तक लुढ़क गया.

श्रीनगर के एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर में ऊंचाइवाले अनेक इलाकों में बर्फबारी हुई है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई. जम्मू के अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले को पुंछ जिले से जोड़नेवाली मुगलरोड के साथ लगे पीर की गली और पुशाना के बीच 20 किमी लंबे मैदानी इलाके में करीब दो फुट बर्फ जमी है. जम्मू में इस मौसम की पहली बर्फबारी के बाद कश्मीर और देश के शेष हिस्से को जोड़नेवाली इस वैकल्पिक सड़क को बंद कर दिया गया है.

पुलिस उपायुक्त (यातायात) मोहम्मद असलम ने बताया, पीर की गली और उसके आस-पास भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. इसके कारण शनिवार सुबह से पुंछ अथवा शोपियां की ओर से किसी भी वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं दी गयी. उन्होंने कहा कि अगर मौसम अनुकूल रहता है तो दिन में सड़क को साफ कराया जायेगा. अधिकारी ने बताया, सड़क साफ करनेवाली संबंधित एजेंसियां तैयार हैं, लेकिन खराब मौसम उनके काम में बाधा डाल रहा है. उन्होंने बताया कि सड़क पर कोई भी वाहन फंसा हुआ नहीं है.

अधिकारी के अनुसार कश्मीर और शेष देश को जोड़नेवाला 300 किमी लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खुला हुआ है, लेकिन भू-स्खलन और पत्थर गिरने की आशंका के कारण यात्रियों को रात में सफर करने से बचने की सलाह दी गयी है. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मौसम की स्थति के कारण जम्मू के ज्यादातर इलाकों में पिछले कुछ दिनों के दौरान दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. जम्मू शहर का तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि बनिहाल का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि भदरवाह का 4.8 डिग्री सेल्सियस और बटोते का तापमान पांच डिग्री सेल्सिसय रहा. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर के दूर-दराज के इलाकों में हल्की बूंदबांदी अथवा बर्फबारी होने की आशंका जतायी है. हालांकि, इसके बाद कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel