22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपके इस्तेमाल की कौन-सी महत्वपूर्ण दवा की कीमत हुई कम, पढ़ें

नयी दिल्ली : नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने 51 दवाओं की कीमत कम कर दी. दवाओं में 6 से 53 फीसदी तक की कमी आयी है. एनपीपीए ने 13 दवाओं का अधिकतम मूल्य तय कर दिया है जबकि 15 दवाओं के दाम संशोधित किये गये हैं. इतना ही नहीं 23 आवश्यक दवाओं के खुदरा […]

नयी दिल्ली : नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने 51 दवाओं की कीमत कम कर दी. दवाओं में 6 से 53 फीसदी तक की कमी आयी है. एनपीपीए ने 13 दवाओं का अधिकतम मूल्य तय कर दिया है जबकि 15 दवाओं के दाम संशोधित किये गये हैं. इतना ही नहीं 23 आवश्यक दवाओं के खुदरा मूल्य पर भी फैसला लिया है.

एनपीपीए अबतक कई दवाओं की कीमत नियंत्रण के लिए कदम उठा चुका है. इन दवाओं में कई अहम और महत्वपूर्ण दवा शामिल हैं. कोलोन या रेक्टल कैंसर के इलाज में काम आने वाली दवा ओक्सालिप्लेटिन, जापानी बुखार और मीजल्स रुबेला शामिल है. इसके अलावा एनेस्थेटिक सेवोफ्लुरेन, फाइटोमेनाडॉइन के साथ टीबी जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम करने वाली बीसीजी टीके की कीमत को नियंत्रित करने के लिए मूल्य में संशोधन किया गया. एनपीपीए 1997 से दवाओं की कीमत और बाजार पर नियंत्रण रख रहा है. ड्रग्स प्राइस कंट्रोल ऑर्डर 2013 के शेड्यूल में आने वाली वैसी महत्वपूर्ण दवाएं जिसकी कीमत नियंत्रण करना जरूरी है. सालाना 10 फीसदी की दर से बढ़ाने की अनुमति जरूर मिलती है.

जानिये किन महत्वपूर्ण दवाओं में हुई कितने की कटौती
शुगर के मरीजों में इस्तेमाल होने वाली दवा
वोग्लीबोस, मेटफॉर्मिन, ग्लाइमपिरिड 0.2+500+1 एमजी- इसकी पुरानी कीमत 161 रुपए तय की गयी है. नयी कीमत 107.10 रुपए है. इसके अलावा शुगर की और दवाएं जिनमें वोग्लीबोस+मेटफॉर्मिन 0.2+500 एमजी- पुरानी कीमत: 106 रुपए,नयी कीमत: 48.40 रुपए. वोग्लीबोस+मेटफॉर्मिन 0.3+500 एमजी- पुरानी कीमत: 125 रुपए नयी कीमत: 57.60 रुपए.
दर्द की दवा
मॉरफिन- 30 एमजी- मरीज को असहनीय दर्द के समय यह दवा दी जाती है. इसके अलावा हार्ट अटैक के दौरान भी इसका उपयोग किया जाता है. बाजार में इसकी पुरानी कीमत 55 से 165 रुपए थी अब नयी कीमत 49.40 रुपए तय किये गये हैं.
खून का थक्का जमने से रोकने वाली दवा
एल्टिप्लेज -20 एमजी- इस दवा का इस्तेमाल खुन का थक्का जमने से रोकने के लिए किया जाता है. बाजार में इसकी पुरानी कीमत 19,800 से 22,000 रु.थी. अब नयी कीमत 17,235 रुपए तय की गयी है.
एंजियोग्राफी के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा
गाडोबिनेट -इंजेक्शन 529 एमजी- इस दवा का इस्तेमाल एंजियोग्राफी के दौरान किया जाता है. बाजार में इसकी पुरानी कीमत 125 से 150 रुपए तक थी नयी कीमत के आधार पर अब 98.90 रुपए में मिलेगा.
हिमोफीलिया के मरीज की दवा
कैगुलेशन फैक्टर 9- इंजेक्शन 600- इसका इस्तेमाल हिमोफीलिया के मरीज के लिए होता है. इसकी पुरानी कीमत 13 हजार रुपए थी अब नयी कीमत 11,180 रुपए है.
आंखों के ड्रॉप
पिलोकारपाइन 1 एमएल, ड्रॉप- इस ड्रॉप का इस्तेमाल आंख के लिए होता है . पुरानी कीमत 15 से 30 रुपये थी. अब नयी दर 10.60 रुपये तय किये गये हैं.
एनेस्थीसिया की कीमत पर असर
सेवोफ्लूरेन -इनहेलर- मुख्यत: छोटे और बड़े ऑपरेशन में एनेस्थीसिया इसका इस्तेमाल होता है. इसकी पुरानी कीमत 30 से 45 रुपए थी. अब नयी कीमत 24.12 रुपए है.
गर्भ में पल रहे बच्चे को संक्रमण से बचाने वाली दवा
एंटी-डी इम्यूनोग्लोब्यूलिन इंजेक्शन- गर्भ में पल रहे बच्चे के पेट में गंदा पानी ना जाए . मुख्यत : संक्रमण से बचाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है. इसकी पुरानी कीमत 2500 से 2700 रुपए है. अब नयी कीमत 1936.82 रुपए तय की गयी थी.
कैंसर केइलाजकी दवा
ऑक्सालिप्लैटिन इंजेक्शन – 50 एमजी- इस्तेमाल मुख्य रूप से कैंसर के मरीजों के लिए होता है कीमोथेरेपी में इस दवा का इस्तेमाल होता है. इसकी पुरानी कीमत 1,740 से 4,938 रुपए थी. नयी कीमत 2,303 रुपए है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel