24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोले अरुण जेटली- जो लश्कर का कमांडर बनेगा, वह जिंदा नहीं बचेगा

सूरत: मुंबई में हुए आतंकी हमले की बरसी के अवसर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर जोरदार हमला किया. लश्कर-ए-तैयबा के सरगना और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की रिहाई को लेकर जेटली ने कहा कि घाटी में अब आतंकियों को यह समझ में आने लगा है कि उनकी […]

सूरत: मुंबई में हुए आतंकी हमले की बरसी के अवसर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर जोरदार हमला किया. लश्कर-ए-तैयबा के सरगना और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की रिहाई को लेकर जेटली ने कहा कि घाटी में अब आतंकियों को यह समझ में आने लगा है कि उनकी जिंदगी बहुत छोटी हो चुकी है. पिछले 8 महीने से यह हाल है कि जो लश्कर का कमांडर बनेगा वो ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं बचेगा.

आपको बता दें कि पिछले एक सालों के दौरान घाटी में आतंक के खिलाफ सेना और सुरक्षा बलों के अभियान को बड़ी सफलता मिली है. सेना और सुरक्षा बलों की इस संयुक्त कार्रवाई में लश्कर और हिजबुल के सभी बड़े कमांडर मारे जा चुके हैं. गुजरात के सूरत में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि हाफिज की रिहाई के बाद पाकिस्तान फिर से बेनकाब हुआ है और दुनिया में उसके लिए कोई जगह नहीं बचती है.

आगे वित्त मंत्री ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने मुंबई हमले की बरसी से दो दिन पहले हाफिज सईद को रिहा किया है, तो पूरी दुनिया एक आवाज में बोल रही है, कि ऐसा देश जो आतंक का समर्थक है, उसके लिए पूरी दुनिया के परिवार में कोई जगह नहीं है. गौर हो कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की एक अदालत लश्कर-ए-तैयाब के सरगना और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को रिहा करने का आदेश दे चुकी है. नजरबंदी से रिहा होने के तत्काल बाद ही हाफिज ने भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है.

इधर, अमेरिका ने मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड एवं जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद को फिर से गिरफ्तार करने और अभियोग चलाने की मांग करते हुए इस्लामाबाद को चेतावनी दी है कि अगर वह कार्वाई करने में नाकाम रहता है तो इसका असर द्विपक्षीय संबंधों पर पड़ेगा. प्रतिबंधित जमात उद दावा के प्रमुख सईद पर उसकी आतंकी गतिविधियों को ले कर अमेरिका ने एक करोड डॉलर का इनाम रखा हुआ है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel