नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में रविवार को कुमार विश्वास ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिये बिना ही उन पर तंज कसा. कुमार विश्वास ने कहा कि षड्यंत्रकारी कहते हैं कि हम दूसरी पार्टी में चले जाएं, लेकिन मैं कहता हूं कि वहां तो अंधेरा है, तो स्वराज का दीपक कैसे जलेगा. यदि यह आंदोलन असफल हुआ, तो मांएं 40 साल तक बेटों को आंदोलन में भेजना बंद कर देंगी, आंदोलन से लोगों का भरोसा ही उठ जायेगा.
विश्वास ने महाभारत के चक्रव्यूह का जिक्र करते हुए कहा कि एक दिन 20-25 लोगों ने घेर कर मुझे कहा कि तुम्हें इतना अपमानित कर दिया जायेगा कि हाथ जोड़कर भागोगे, लेकिन मैं अभिमन्यु हूं, मेरी हत्या में भी मेरी विजय है. जब हम रामलीला मैदान पर इकट्ठा हुए, तो कुछ लोग अखबारों में नौकरी कर थे, लेकिन उनमें क्रांति नहीं जगी. इसके बाद हमने पार्टी बनायी, लेकिन क्रांति नहीं जगी. इसके बाद कई लोग आये.