22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू-कश्मीरः पत्नी पर था शक, CISF जवान ने प्रेमी सहित तीन को गोलियों से भूना…!

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवार जिले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कांस्टेबल ने सर्विस रायफल से अपनी पत्नी सहित तीन लोगों की हत्या कर दी. राष्ट्रीय हाइडल पॉवर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी) में पदस्थ सीआईएसएफ कांस्टेबल इंगलापा श्रीदर ने बुधवार की रात अपनी सर्विस राइफल से अपनी पत्नी लावान्या, अपने सहकर्मी राजेश और […]

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवार जिले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कांस्टेबल ने सर्विस रायफल से अपनी पत्नी सहित तीन लोगों की हत्या कर दी. राष्ट्रीय हाइडल पॉवर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी) में पदस्थ सीआईएसएफ कांस्टेबल इंगलापा श्रीदर ने बुधवार की रात अपनी सर्विस राइफल से अपनी पत्नी लावान्या, अपने सहकर्मी राजेश और सहकर्मी की पत्नी शोभा की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि ये हत्याएं कांस्टेबल ने शक के कारण की है. कांस्टेबल को अपनी पत्नी पर शक था कि वह उसके सहकर्मी राजेश से प्यार करती है.

किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अबरार अहमद चौधरी ने कहा कि गुरुवार तड़के लगभग दो बजे पुलिस को शालीमार चौक में एनएचपीसी कॉलोनी स्थित सीआईएसएफ क्वार्टर में गोलीबारी की सूचना मिली. मौके पर पहुंचने पर देखा कि कांस्टेबल इंगलापा ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया आैर उसके पास मौजूद सर्विस रायफल भी जब्त कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि जम्मू से फोरेंसिक टीम के विशेषज्ञों को जांच के लिए बुलाया गया है. तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या का कारण आरोपी की पत्नी आैर उसके साथी के बीच विवाहेत्तर संबंधों को माना जा रहा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel