27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस के दावे में दम नहीं, दिग्विजय सिंह के साथ शाहजाद पूनावाला ने यूपी में बनाया था सोशल मीडिया सेल

नयी दिल्ली : कांग्रेस के युवा नेता वटीवी डिबेट में पार्टी काजोरदार ढंग से पक्ष रखने वाले शाहजादपूनावाला ने राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाये जाने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी का अध्यक्ष पद पर निर्वाचन नहीं चयन किया जा रहा है. उन्होंनेयहभीकहा है कि उनकी समझ उन्हें जी […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस के युवा नेता वटीवी डिबेट में पार्टी काजोरदार ढंग से पक्ष रखने वाले शाहजादपूनावाला ने राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाये जाने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी का अध्यक्ष पद पर निर्वाचन नहीं चयन किया जा रहा है. उन्होंनेयहभीकहा है कि उनकी समझ उन्हें जी हजूरी नहीं करने देती है और न ही वंशवाद के मुद्दे पर चुप रहने देता है. शाहजाद ने यह भीकहा है कि वे खुद कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन ऐसा कर नहीं सकते, क्योंकि चुनाव में वोट देने वाले राज्यों मेंकांग्रेस अध्यक्ष द्वारा एप्वाइंट किये जाते हैं. अबतक टीवी चैनलों पर राहुल गांधी का बचाव करने वाले शाहजाद पूनावाला के इसजोरदार हमले ने उन्हें मीडिया के केंद्र में ला दिया है.

इसबीचकांग्रेसनेशाहजादपूनावालासेकन्नीकाटलीहै.पार्टी नेता आलोक शर्मा ने कहा है कि शाहजाद पूनवाला कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं. हालांकिशाहजाद पूनावाला के फेसबुक पेजपर उपलब्ध तथ्य से कांग्रेसके रिश्तेनहीं होने के दावे मेंदम नहीं नजर आता है. एक वीडियो में वे यह बताते दिख रहे हैं कि कैसे उन्होंने तीन-चार लड़कों के साथ कांग्रेस के सोशल मीडिया यूनिट को यूपी में शुरू किया था. और यह तो सर्वज्ञात है कि वे आधिकारिक रूप से कांग्रेस के प्रवक्ता के रूप में टीवी चैनलों पर बहस करते रहे हैं.

शाहजाद पूनवालाका उनके फेसबुक पेज पर उपलब्ध एक वीडियोमें वे खुद इस बात का उल्लेख है कि वे 2007-08 से पार्टी से जुड़े हैं और उन्होंनेयूपी के प्रभारी महासचिव रहे दिग्विजय सिंह के साथ यूपी में पार्टी की सोशल मीडिया यूनिट स्थापित करने के लिए काम किया था. बकौल शाहजाद इस काम में चार-पांच लड़के जुड़े थे और तीन-चार कंप्यूटर से इस काम को शुरू किया गया. वे यह भी कहते दिखते हैं किपार्टी ने पहले सोशल मीडिया को गंभीरता सेनहीं लिया और 2014 में पार्टी को जोरदार हार का सामना करना पड़ा. उनके अनुसार, 2012 से हीभाजपा सोशल मीडिया का इस्तेमालमजबूती से करती है और इससे उन्हें लाभ हुआऔर भाजपा वालों ने युवाओं में एक बेस बना ली. शाहजाद कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के जोरदार इस्तेमाल के लिए प्रेरित करते दिखते हैं.

शाहजाद पूनवाला मूल रूप सेमहाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं. उनकेभाई तहसीन पूनावाला कांग्रेस से जुड़े हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे राहुलगांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा के रिश्तेदार हैं. तहसीन पूनावाला नेअपने भाई शाहजाद पूनावाला केस्टैंड को गलत बताया है और उनसे रिश्ते तोड़ने का एलान कर दिया है. तहसीन ने कहा है कि शाहजाद ने इस मुद्दे पर परिवार से बात नहीं की. उन्होंनेकहा है किशाहजाद का पालन उन्होंने बच्चे की तरहक्या है औरउनके इस व्यवहार से वे दुखी हैं.

शाहजाद पूनवाला कैलिफाेर्निया के सेंटविंसेट हाइस्कूल से पढ़े हैं. उन्होंने वकालत कीपढाई की है और पेशे से वकील हैं. उन्होंने भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के लिए भी काम किया है. शाहजाद पूनावाला एकसिविलराइट एक्टिविस्ट भी हैं. वे कुछ मीडिया पोर्टल के लिए भी स्तंभलिखते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel