22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड-शो पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग व बीजेपी पर बोला हमला

नयी दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव में वोटिंग करने अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यवहार पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा है कि आज मतदान के दिन प्रधानमंत्री ने पोलिंग बूथ के बाहर रोड-शो किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व गुजरात के प्रभारी अशोक गहलौत ने आरोप लगाया कि […]

नयी दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव में वोटिंग करने अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यवहार पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा है कि आज मतदान के दिन प्रधानमंत्री ने पोलिंग बूथ के बाहर रोड-शो किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व गुजरात के प्रभारी अशोक गहलौत ने आरोप लगाया कि आज वोटिंग के दिन प्रधानमंत्री द्वारा मुंबई में पनडुब्बी लांचिंग क्यों की गयी, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में वोटिंग के दौरान रोड शो किया. अशोक गहलौत ने कहा कि ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री कार्यालय के दबाव में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त गुजरात के मुख्य सचिव रहे हैं और उस समय जो रिश्ते बने हैं, उसका असर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग दबाव में है, जबकि उसे निष्पक्ष रूप से काम करना चाहिए.

वहीं, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा प्रधानमंत्री का रोड शो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि हमने रात में भी कल प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी द्वारा फिक्की में दिये गये भाषण का वीडियो चुनाव आयोग को दिया था और सुबह सात बजे उस पर कार्रवाई के संबंध में पूछा तो कहा कि हम पांच बजे के बाद निर्णय लेंगे. सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब नौ दिसंबर को मतदान था तो आठ दिसंबर को अरुण जेटली द्वारा भाजपा का घोषणा पत्र जारी करना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघ था या नहीं, अमित शाह द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस करना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघ है या नहीं फिर इस पर आयोग कार्रवाई क्यों नहीं करता?

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी के इंटरव्यू पर चुनाव आयोग हमें नोटिस भेजता है, लेकिन वह भाजपा के नेताओं द्वारा आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई नहीं करता. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग आज भाजपा के एक सहयोगी संगठन के रूप में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा के 22 साल के कुशासन और नरेंद्र मोदी की डूबती नैया को चुनाव आयोग की कठपुतली भी बचा नहीं पाएगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel