22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘नौकरी, किसान, लोकतंत्र पर वार, खरगे ने पूछा 11 साल बाद भी क्यों है हर तबका परेशान?’

11 Year Of Modi Government: मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर वादाखिलाफी, बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक असमानता के मुद्दों को लेकर जोरदार हमला बोला है. सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में खरगे ने 'अच्छे दिन' के वादे को 'डरावना सपना' करार दिया और युवाओं, किसानों, महिलाओं व कमजोर वर्गों के साथ हुए ‘अन्याय’ को गिनाया.

11 Year Of Modi Goverment: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 11 साल पूरे होने पर तीखा हमला बोला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए एक विस्तृत पोस्ट में उन्होंने मोदी सरकार पर वादाखिलाफी, महंगाई, बेरोजगारी, और सामाजिक असमानता जैसे मुद्दों पर जमकर निशाना साधा.

खरगे ने लिखा, “26 मई 2014 से आज तक 11 सालों में बड़े-बड़े वादों को खोखले दावों में बदलकर मोदी सरकार ने देश की ऐसी दुर्दशा की कि अच्छे दिन की बात अब एक डरावने सपने की तरह साबित हुई है.”

युवाओं और किसानों के मुद्दे पर सरकार घिरी

कांग्रेस अध्यक्ष ने युवाओं को लेकर किए गए वादों की याद दिलाते हुए कहा कि हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया गया था, लेकिन असलियत यह है कि “सरकार ने करोड़ों नौकरियां गायब कर दीं.”

खरगे ने किसानों की हालत पर भी चिंता जताई और कहा कि सरकार ने वादा किया था कि उनकी आय दोगुनी की जाएगी, लेकिन न तो आय बढ़ी और न ही सम्मान मिला। उल्टा, “अमन की बात करने वाले किसानों को रबर बुलेट तक झेलनी पड़ी.”

महिला, कमजोर वर्ग और अल्पसंख्यकों के प्रति उपेक्षा का आरोप

उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक को ‘शर्तों में जकड़ा हुआ’ बताया और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल उठाए. इसके साथ ही SC/ST/OBC और अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे कथित अत्याचारों की भी खरगे ने कड़ी आलोचना की.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel