24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात की हार को अगर कांग्रेस जीत के रूप में देखती है तो मुझे परेशानी नहीं है : अमित शाह

नयी दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ने पर भी कम सीटें मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि उनकी पार्टी इसके बारे में वैज्ञानिक ढंग से बूथवार समीक्षा करेगी. उन्होंने कांग्रेस की सीटों की संख्या बढ़ने परविपक्ष के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा […]

नयी दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ने पर भी कम सीटें मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि उनकी पार्टी इसके बारे में वैज्ञानिक ढंग से बूथवार समीक्षा करेगी. उन्होंने कांग्रेस की सीटों की संख्या बढ़ने परविपक्ष के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वे यह स्पष्ट करें कि कौन से वोट गुजरात चुनाव में उनके पक्ष में जुड़े. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ विधानसभा चुनावों से यह ट्रेंड दिख रहा है कि भाजपा का वोट प्रतिशत तो बढ़ जा रहा है, लेकिन उसकी सीटें कम हो जा रही हैं. इस बार 49़1 प्रतिशत वोट हासिल करने पर भी भाजपा की सीटें 99 तक सीमित हो गयीं, जबकि पिछली बार इससे 1.2 प्रतिशत कम वोट हासिल होने पर भी उसकी सीटों की संख्या 115 थी. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स आॅफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में गुजरात चुनाव से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बात की है.

अमित शाह ने 2019 में विपक्षी दलों की एकजुटता के सवाल पर कहा है कि यह विपक्ष तय करे कि वे क्या करना चाहते हैं. हमलोग हर संभावना से मुकाबले के लिए तैयार हैं.शिवसेना के सवालपरउन्होंनेकहा है कि हम एनडीए के परिवार को बढ़ानाचाहते हैं. वेमहाराष्ट्र एवं केंद्र में हमारे साथ हैं.

अमित शाह ने कहा है कि उन्होंने चुनाव में 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था, फिर भी भाजपा को गुजरात चुनाव में सुविधाजनक बहुमत मिला है. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि अगर कोई अपनी हार को जीत के रूप में देखता है तो इसमें मुझे कोई समस्या नहीं है.उन्होंने कहा है कि पाटीदारों के साथउनकीपार्टी ने लगातार बातचीत की और उनकीमांगों के हल के लिए हमलोगों नेसक्रिय रूप से काम किया है. उन्होंने कहाकि यह फार्मूला पब्लिक में है.

अमित शाह ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस ने जातिवाद, निचले स्तर के प्रचार व भ्रम फैलाने वाले प्रोपेगंडा का सहारा लिया. अमित शाह ने अपने इंटरव्यू में सवाल उठाया कि क्या देश के किसी अन्य प्रदेश ने या दुनिया के किसी देश ने लगातार दस साल तक 10 प्रतिशत विकास दर हासिल किया. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव के दौरान गुजरात में 13 हजार स्कूल बंद होने के आरोपों पर कहा कि उन्हें वैसे स्कूलों की सूची देनी चाहिए.

अमित शाह ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनकी पार्टी का कोर इश्यू विकास ही है. राम मंदिर के मुद्दे उन्होंने कहा कि हमने कभी कुछ जनता से छिपाया नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने अपने हर घोषणापत्र में राम मंदिर का जिक्र किया है. उन्होंने कहा है राम मंदिर और गरीब के घर तक रसोई गैस पहुंचाने में कोई विरोधाभाष नहीं है.

अगलेसालके शुरुआत में होने वाले कर्नाटकचुनाव में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जीत का भरोसा जताया है.उन्होंने पूर्वोत्तर के राज्यों में भी चुनाव में भाजपा के लिए संभावना व्यक्त की है. उन्होंने कहाहैकि राज्य में जबरदस्तएंटीइन्कंबेंसी है और हमें इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा है कि मैंने राज्य का दौरा किया है.2018 के अंत में मध्यप्रदेश,राजस्थानव छत्तीसगढ़में होने वाले चुनावों पर अमित शाह ने कहा है कि वहां हम शानदार प्रदर्शन करेंगे. शाह के अनुसार, मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार व छत्तीसगढ़ की डॉ रमन सिंह सरकार ने किसानों के लिए अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार भी अच्छा काम कर रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel