मुंबई : मुंबई निकाय प्रशासन ने लोअर परेल इलाके में एक पब की छत पर आग लगने की घटना के बाद कार्रवाई करते हुए रेस्त्रों में अवैध निर्माण को ढहाना शुरू कर दिया है. इधर BMC की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में दूसरी FIR दर्ज कर ली है. बीएमसी ने मोजो पब और एक रेस्ट्रॉन्ट के खिलाफ एन.एम. जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. गौरतलब हो कि लोअर परेल इलाके में स्थित एक पब की छत पर कल आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कमला मिल्स परिसर में लगी आग की घटना के बाद कम से कम पांच भोजनालयों और रेस्त्रों के खिलाफ कार्रवाई की है.