27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

…तो प्रणब, अटल, मनमोहन से छिन सकता है सरकारी आवास

नयी दिल्ली : देश के पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री को दिया गया सरकारी आवास बहुत जल्द वापस लिया जा सकता है. पू्र्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम के सुझाव को अगर सुप्रीम कोर्ट अमल में लाता है तो यह संभव हो जाएगा. गोपाल सुब्रमण्यम ने शीर्ष कोर्ट को सुझाव दिया है कि पद से हटने के […]

नयी दिल्ली : देश के पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री को दिया गया सरकारी आवास बहुत जल्द वापस लिया जा सकता है. पू्र्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम के सुझाव को अगर सुप्रीम कोर्ट अमल में लाता है तो यह संभव हो जाएगा.

गोपाल सुब्रमण्यम ने शीर्ष कोर्ट को सुझाव दिया है कि पद से हटने के बाद पूर्व नेताओं को सरकारी आवास दिया जाना कानून का उल्‍लंघन है. यदि सुप्रीम कोर्ट ने गोपाल सुब्रमण्यम का सुझाव मान लिया तो पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रणब मुखर्जी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी और एचडी देवेगौड़ा को जल्द ही अपना सरकारी आवास खोना पड़ सकता है.

* 16 जनवरी को मामले पर होगी सुनवाई
गोपाल सुब्रमण्यम ने कहा था कि जब शीर्ष पद पर बैठे लोग पद से हटते हैं तो फिर वो आम आदमी की तरह हो जाते हैं. उन्हें सरकारी आवास खाली कर देना चाहिए. इसलिए उन्‍हें न्‍यूनतम प्रोटोकॉल, पेंशन औ अन्य सेवाओं से अधिक उन्‍हें लाभ नहीं दिया जाना चाहिए. गोपाल सुब्रमण्यम ने सुझाव दिया है कि पूर्व राष्‍ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री को सरकारी आवास दिया जाना समानता के अधिकार का उल्लंघन है. इस मामले में अब इसी माह 16 जनवरी को सुनवाई होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel