21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिलिये प्रशांत पटेल से, जिनकी एक रिपोर्ट से खतरे में पड़ गयी आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के 20 विधायकों को चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य ठहराये जाने के बाद से उत्तर प्रदेश का एक वकील सुर्खियों में है. यह शख्स मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में ट्रेंड कर रहा है. इनका नाम है प्रशांत पटेल. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में जन्मे प्रशांत पटेल पेशे […]

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के 20 विधायकों को चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य ठहराये जाने के बाद से उत्तर प्रदेश का एक वकील सुर्खियों में है. यह शख्स मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में ट्रेंड कर रहा है. इनका नाम है प्रशांत पटेल. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में जन्मे प्रशांत पटेल पेशे से वकील हैं. उनकी उम्र महज 31 साल है. आज हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. आप भी जानें, कौन हैं प्रशांत पटेल. क्यों हैं सुर्खियों में?

-उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुआ जन्म.

-जहानाबाद के सरस्वती विद्या मंदिर से पढ़ाई की.

-इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लिकेशन व भौतिकी में स्नातक की डिग्री ली.

-नोएडा के एफडीडीआई से पीजी की पढ़ाई की.

-ग्रेटर नोएडा के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की.

-हिंदू लीगल सेल के लिए वर्ष 2014 में पहला केस लड़ा, जिसमें प्रोटेक्शन ऑफ हिंदू राइट से संबंधित मामले लिये जाते थे. यह संस्था एक एनजीओ चलाती है, जिसमें तकरीबन 100 वकील हैं.

-इस एनजीओ ने आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ के खिलाफ याचिका दायर की. आरोप लगाया कि हिंदू धर्म को इसमें गलत तरीके से दिखाया गया है.

-प्रशांत पटेल ने जेएनयू छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ भी याचिका दायर की थी, जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से जमानत मांगी थी.

-प्रशांत पटेल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं.

-उनकी खुद की वेबसाइट है.

-वह ऐसे मुद्दे उठाते हैं, जिसका समाज पर दूरगामी प्रभाव पड़ता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel