22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शत्रुघ्न सिन्हा ने आडवाणी को बताया पितातुल्य, ट्वीट कर कहा – आपने मेरा हमेशा सहयोग किया

पटना : भाजपा से नाराज चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने आज पूर्व गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी को याद किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे आज इस बात की जानकारी मिली कि दो दिन पहले ‘World Appreciation Day ‘ था. इस मौके पर लालकृष्ण आडवाणी का आभार जताते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आप […]

पटना : भाजपा से नाराज चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने आज पूर्व गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी को याद किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे आज इस बात की जानकारी मिली कि दो दिन पहले ‘World Appreciation Day ‘ था. इस मौके पर लालकृष्ण आडवाणी का आभार जताते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आप हमारे लिए मूल्यवान हैं, आपने हमेशा मेरा सहयोग किया है और आपके समर्थन से मेरा उत्साह बढ़ा. मेरे जीवन में पितातुल्य की तरह है.आपके आशीर्वाद मेरे और मेरे परिवार के लिए मूल्यवान हैं.

गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा सांसद है और लंबे समय से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं. पार्टी के खिलाफ अपना बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले शत्रुघ्न सिन्हा लालकृष्ण आडवाणी के करीबी समझे जाते हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों यशवंत सिन्हा ने भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ बयान दिया था.
पिछले दिनों आयोजित किया था चूड़ा – दही का भोज
पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मकर संक्रांति के अवसर पर भोज का आयोजन किया था. इस आयोजन में उन्होंने सभी को आमंत्रित भी किया था, लेकिन इस भोज में पटना शहर के सभी विधायक भी नदारद थे. उनके कार्यालय से जो सूचना भेजी गयी थी उसमें बताया गया कि पटना साहिब के सभी विधायक सहित पटना की मेयर, डिप्टी मेयर, जिला व मंडल अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है.
भोज में न तो कोई विधायक नजर आये और न कोई भाजपाई. सभी ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाये रखी. मालूम हो कि शत्रुघ्न सिन्हा के बयानों के कारण कई बार पार्टी को असहज महसूस हुआ है. उन्होंने कई बार पार्टी नेतृत्व पर भी सवाल उठाये हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel