21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कश्मीरी छात्रों की पिटाई का मामला: महबूबा की शिकायत पर एक्शन में खट्टर, तीन गिरफ्तार

चंडीगढ़ : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में नमाज पढ़ने के बाद मस्जिद से लौट रहे दो कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट का मामला गरमाने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी जिले के एसपी और डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर ने दी है. इससे पहले शिकायत के बावजूद हरियाणा पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये […]

चंडीगढ़ : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में नमाज पढ़ने के बाद मस्जिद से लौट रहे दो कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट का मामला गरमाने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी जिले के एसपी और डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर ने दी है. इससे पहले शिकायत के बावजूद हरियाणा पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज कश्मीरी छात्रों ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती तक अपनी आवाज पहुंचायी जिसके बाद उन्होंने मामलें में हस्तक्षेप किया.

6 की पहचान, तीन गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महेंद्रगढ़ डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर ने जानकारी दी कि तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, कुछ की पहचान कर ली गयी है. हम सुनिश्चित करेंगे कि इस मामले में जांच सही तरीके से हो. पीड़ितों को मेडिकल सहायता भी दी जाएगी. मामले को लेकर जिले के एसपी कमलदीप ने कहा कि मामले में कुल 6 लोग आरोपी हैं जिनमें से तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य तीन की पहचान भी की जा चुकी है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

महबूबा का ट्वीट

जम्मू-कश्‍मीर की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस घटना पर नाराजगी जतायी और हरियाणा सरकार से संज्ञान लेने तथा पीड़ित छात्रों को न्याय दिलाने की मांग की. मुफ्ती ने कश्मीरी छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना पर नाराजगी जताते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को टैग करते हुए ट्वीट किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महबूबा के ट्वीट को गंभीरता से लिया और हरियाणा के गृह सचिव तथा पुलिस महानिदेशक से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब कर ली है. मुख्यमंत्री ने गृह सचिव व डीजीपी को पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. मामला गरमाता देख पुलिस ने भी एफआइआर दर्ज की.

क्या है मामला
कश्मीरी छात्रों से मारपीट का यह मामला महेंद्रगढ़ के जांट पाली केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले दो कश्मीरी छात्रों से जुड़ा बताया जा रहा है. शुक्रवार दोपहर को दोनों छात्र नमाज के बाद लौट रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की और मारपीट की.

क्या कहते हैं छात्र
छात्र आफताब और अमजद ने बताया कि उनके साथ मारपीट इसलिए की गयी, क्योंकि वे कश्मीर के निवासी हैं. आफताब ने कहा कि मैं और मेरे दोस्त मस्जिद नमाज पढ़ने के लिए गये थे. जब हम मस्जिद से बाहर निकले तो हमने देखा कि कुछ लोग हमारा पीछा कर रहे हैं. जैसे ही हम अपनी बाइक के पास पहुंचे, 15 से 20 लोग हमें पीटने लगे. दोनों छात्रों के हाथ और मुंह पर हलकी चोटें आयीं हैं. दोनों छात्रों को महेंद्रगढ़ के उप नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

कैसे संदेश पहुंचा महबूबा तक

दोनों कश्मीरी छात्रों ने अपने सूबे की मुख्यमंत्री को मैसेज भेजकर घटना के संबंध में बताया. उन्‍होंने अपनी तस्वीर भी उन्हें टैग की जिसके बाद महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को देर रात हरियाणा के मुख्यमंत्री को ट्वीट कर कहा कि इस तरह के व्यवहार से उन्हें काफी दुख हुआ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel