25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजनीति से ऊपर उठे अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में वायु प्रदूषण रोकने के लिए खरीदेंगे इंटरनेशनल मशीन

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए शुरू किया गया 14 दिन का अभियान इस समस्या का ‘स्थायी समाधान’ नहीं है. इस समस्या से निबटने के लिए सतत संयुक्त प्रयासों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि टुकड़ों-टुकड़ों में किया गया प्रयास वायु […]

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए शुरू किया गया 14 दिन का अभियान इस समस्या का ‘स्थायी समाधान’ नहीं है. इस समस्या से निबटने के लिए सतत संयुक्त प्रयासों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि टुकड़ों-टुकड़ों में किया गया प्रयास वायु प्रदूषण को दिल्ली में कम नहीं कर सकता है. इसके लिए प्रदूषण के स्तर पर ‘पूरे साल अध्ययन’ करने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली में स्मॉग पर केजरीवाल के बचाव में उतरीं ममता बनर्जी, जानें, प्रदूषण से निबटने के लिए दी कौन सी सलाह

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार अंतरराष्ट्रीय मशीन की खरीदारी करने पर विचार कर रही है, जो सटीक रूप से बता देती है कि उस दिन प्रदूषण बढ़ने का क्या करण रहा. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ ‘क्लीन एयर कैंपेन’ शुरू करते हुए आशा जतायी कि यह सिर्फ प्रतीकात्मक बनकर नहीं रह जायेगा.

इसे भी पढ़ें : दिल्‍ली में प्रदूषण पर सरकार सख्‍त, सड़क पर दिखेंगी अब आधी गाडियां

उन्होंने कहा कि यह पूरे साल चलेगा और इससे हासिल हुए अनुभव को देश भर में इस्तेमाल किया जायेगा. इसके लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच किया गया. केजरीवाल ने इस अभियान को भाजपा नीत केंद्र और दिल्ली सरकार का संयुक्त प्रयास बताते हुए इसे ‘राजनीति से ऊपर’ का बताया. उन्होंने कहा कि इस कदम ने ‘बड़ा राजनीतिक संदेश’ दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel