22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PNB Scam : छोटा मोदी जुमले पर भड़की भाजपा, बोली – कांग्रेस नेताओं की तसवीर दिखायेंगे तो मुश्किल होगी

नयी दिल्ली : सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए करीब 11,400 करोड़ के घोटाला मामले में राजनीतिकजंगछिड़ गयी है. कांग्रेस और भाजपादोनों इस पर आमने-सामने हैं. दोपहर में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के आक्रामक प्रेस कान्फ्रेंस के बाद बारी भाजपा की थी. शाम सवा पांच बजे वरिष्ठ भाजपा नेता व […]

नयी दिल्ली : सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए करीब 11,400 करोड़ के घोटाला मामले में राजनीतिकजंगछिड़ गयी है. कांग्रेस और भाजपादोनों इस पर आमने-सामने हैं. दोपहर में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के आक्रामक प्रेस कान्फ्रेंस के बाद बारी भाजपा की थी. शाम सवा पांच बजे वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भाजपा के मंच से मीडिया से मुखातिब हुए. कांग्रेस के आरोपों का जवाब देतेहुएकेंद्रीयकानून एवं संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार का रुख बहुत स्पष्ट है. इस मामले में जो भी आरोपी पाया जायेगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी चाहे वह किसी पद पर हो.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओछी राजनीति शुरू कर दी है.रविशंकर प्रसाद ने छोटा मोदी शब्द इस्तेमाल पर हमला किया. उन्होंने कहा कि यह मर्यादा के विरुद्ध है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश में करोड़ों लाेग होंगे जिनका टाइटल मोदी होगा. ऐसे में छोटा मोदी शब्द का क्या औचित्य है. प्रसाद ने सवाल पूछा कि क्यावे वह राजनीति की सारी सीमाएं लांघ देंगे. उन्होंने रणदीप सुरजेवाला का नाम लेकर उनकी आलोचना की. छोटा मोदी के नाम से संबोधन करना बेहद अपमानजनक है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीरव मोदी की तस्वीरें पीएम मोदी के साथ दावोस में दिखायी जा रही है. रविशंकर प्रसाद के अनुसार, वह प्रधानमंत्री के डेलिगेशन में शामिल नहीं थे. उन्होंने कहा कि 2013 में नीरव मोदी के शो में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी गये थे. उन्होंने कहा कि वे तसवीरें दिखा रहे हैं और उनके नेताओं की एक से एक निजी तसवीरें हमारे पास हैं, जिन्हें दिखायेंगे तो मुश्किल हो जाएगी. उन्होंने कहा कि लेकिन हम उस स्तर तक नहीं उतरना चाहते

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की हम पीड़ा समझते हैं.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए कहा था कि हमारे वक्त में कोई भी लोन नहीं दिया गया जो एनपीए हो गया. रविशंकर प्रसाद ने एक वेबसाइट की एक खबर का जिक्र किया जिसमें विजय माल्या के एक ईमेल का जिक्र था. इस चिट्ठी में माल्या ने तात्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को धन्यवाद के लिए एक चिट्ठी लिखी थी. भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस अपने दिनों को याद कर ले.

प्रसाद ने कहा कि मोदी जी की सरकार में आज तक एक भी लोन ऐसा नहीं दिया जो एनपीए हो गया. कांग्रेस के वक्त के कई घोटालों की सूची है. कांग्रेस ने उस वक्त ईमानदारी से जांच नहीं होने दिया.उन्होंने कहा कि कांग्रेस से मैं यह कहना चाहता हूं कि जिनके घर शीशे के हैं और टुकड़े-टुकड़े हो चुके हैं वह पत्थर ना फेकें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel