22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेल गये “आप” के दो विधायक, जमानत याचिका पर सुनवाई कल

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित तौर पर मारपीट हुई. इस मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल और अमानुतल्ला खान को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इन दोनों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है. कल इनकी जमानत […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित तौर पर मारपीट हुई. इस मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल और अमानुतल्ला खान को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इन दोनों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है. कल इनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. जरवाल को मंगवार देर रात हिरासत में ले लिया गया था. बुधवार को दिन में विधायक अमानुतल्ला खान ने आत्मसमर्पण कर दिया था. उन्होंने जामिया नगर थाने में सरेंडर किया.

अमानतुल्ला ने पेशी के दौरान इसे भाजपा की साजिश बताया और दिल्ली सचिवालय में कर्मचारियों द्वारा एक मंत्री के साथ किये गये दुर्व्यवहार का मामला उठाया. कल आम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली सचिवालय में कर्मचारियों की बदसलूकी पर कार्रवाई की मांग की थी. अमानतुल्ला पर आरोप है कि उन्होंने व अन्य आप विधायकों ने सोमवार रात मुख्यमंत्री आवास पर विधायक के साथ धक्का-मुक्की व दुर्व्यवहार किया. वहीं, मुख्य सचिव की मेडिकल रिपोर्ट में उनके साथ दुर्व्यवहार व धक्का-मुक्की होने की बात कही गयी है.

इस मा्मले से केजरीवाल सरकार की परेशानियां बढ़ सकती है. केजरीवाल के 20 विधायकों पर तलवार लटक रही है. अब नये विवाद से अरविंद केजरीवाल की परेशानी और बढ़ गयी है. इस मामले को लेकर अधिकारी नाराज हैं. केजरीवाल के विधायक औऱ अफसरों के बीच तनातनी चल रही है. ऐसे में सरकारी काम प्रभावित हो रहा है.
अधिकारियों ने राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा
आईएएस और डानिक्स काडर के शीर्ष अधिकारियों ने दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ कथित हाथा-पाई में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात के लिए आज समय मांगा कल आईएएस और डानिक्स अधिकारियों के एक शिष्टमंडल ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी और दिल्ली के हालात के बारे में उन्हें बताया इससे पहले मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया था कि सोमवार की रात को एक आधिकारिक बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी के कुछ विधायकों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के सामने उनके साथ हाथापाई की थी.
दिल्ली आईएएस एसोसिएशन की सचिव मनीषा सक्सेना ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने मुख्यमंत्री निवास पर मुख्य सचिव पर हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के लिए राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है’ मनीषा ने कहा कि आईएएस और डानिक्स एसोसिएशनों ने मुद्दे पर चर्चा के लिए शाम में एक बैठक बुलाई है उन्होंने कहा कि दिल्ली सचिवालय में सभी अधिकारी काम कर रहे हैं दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों 70 आईएएस अधिकारी और 400 डानिक्स अधिकारी काम करते हैं.
उपराज्यपाल ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट की जांच की जा रही है अधिकारी ने बताया, “उपराज्यपाल से रिपोर्ट प्राप्त हो गई है और इसकी जांच की जा रही है मामले के आपराधिक पहलुओं की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है जबकि गृह मंत्रालय नौकरशाह के साथ बदसलूकी जैसे प्रशासनिक मुद्दों को देख रहा है.
साथ ही मंत्रालय नौकरशाहों और दिल्ली सरकार के निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच काम-काजी संबंधों पर गौर कर रही है अधिकारी ने बताया, “मामले में कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिनकी जांच और पूछताछ दिल्ली पुलिस कर रही है” गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान का संदर्भ देते हुए अधिकारी ने कहा सभी पक्षों के साथ न्याय किया जाएगा रिपोर्ट की जानकारियों का खुलासा न करते हुए उन्होंने कहा कि आरोपी विधायकों में से एक को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दूसरे ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है कल आईएएस, दानिक्स और दिल्ली सरकार की अधीनस्थ सेवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री से मुलाकात की थी और कहा था कि नौकरशाहों को बिना किसी डर के पूरी गरिमा के साथ काम करने की अनुमति होनी चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel