24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थप्पड़कांड से परेशान अरविंद केजरीवाल ने एलजी से की फरियाद, अफसरों को काम के लिए करें तैयार

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज उप राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की. यह मुलाकात दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की आम आदमी पार्टी के दो विधायकों द्वारा की गयी पिटाई के बाद उत्पन्न स्थिति से संबंधित थी. इस घटना के बाद दिल्ली के […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज उप राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की. यह मुलाकात दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की आम आदमी पार्टी के दो विधायकों द्वारा की गयी पिटाई के बाद उत्पन्न स्थिति से संबंधित थी. इस घटना के बाद दिल्ली के आइएएस अफसरों ने बीते तीन दिनों से कामकाज ठप कर रखा है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था बेपटरी हो गयी है.

इस मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने शाम में एक ट्वीट कर कहा कि अधिकारी पिछले तीन दिनों से मीटिंग अटेंड नहीं कर रहे हैं. इससे शासन व्यवस्था प्रभावित हुई है. मैं इससे चिंतित हूं. डिप्टी गवर्नर ने हमें इस बात के लिए आश्वस्त किया है कि वे अफसरों के फिर से काम पर पर लौटने के लिए आवश्यक कदम उठायेंगे. हमारे मंत्री परिषद ने उन्हें हर तरह के सहयोग के लिए आश्वस्त किया है. हम सब मिल कर दिल्ली की बेहतरी के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने एलजी से बात कर उनसे अफसरों से बात करने का आग्रह किया है.

वही, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा है कि उप राज्यपाल ने कहा है कि वे यह पक्का करेंगे कि अफसर मीटिंग में रहें और जरूरी चीजों में कौताही नहीं बरती जाये. हमारी कैबिनेट ने उन्हें सहयोग के लिए आश्वस्त किया है कि ऐसी घटना फिर नहीं हो. एलजी साहब इसे डिप्टी गवर्नर के नजरिये से देख रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस इलाके में स्थित सरकारी आवास पर सोमवार की रात आप नेताओं ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हमला कर दिया था.कहा जा रहा है कि उन्हें थप्पड़ मारा गया था. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें चोट लगी थी व खराेंच आयी थी. मुख्य सचिव ने इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी और उसके बाद से आइएएस अफसर आंदोलित हैं. इस मामले में आज केजरीवाल के घर पर पुलिस ने छापा भी मारा और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज ले गयी है.

उप राज्यपाल अनिल बैजल ने भी आज अपने एक बयान में मुख्य सचिव के साथ हुई घटना की निंदा की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel