26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएनबी घोटाला: पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जनता के पैसे की लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी

नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और जनता के धन की लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हीरा कारोबारी नीरव मोदी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक को […]

नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और जनता के धन की लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हीरा कारोबारी नीरव मोदी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक को कथित तौर पर चूना लगाये जाने की बात सामने आने के कुछ दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वित्तीय संस्थानों के प्रबंधन व निगरानी निकायों से कहा है कि वे अपना काम पूरी कर्मठता से करें ताकि इस तरह के घपलों को रोका जा सके.

उल्लेखनीय है कि देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक पीएनबी इन दिनों 11,400 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले के कारण चर्चा में है. अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी इस मामले में मुख्य आरोपी है. अनेक जांच एजेंसियां इस मामले की जांच में लगी हैं.

IN PICS: गले लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का स्वागत

दैनिक अखबार ‘इकनॉमिक टाइम्स’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह सरकार वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है और कड़ी कार्रवाई करती रहेगी.’ मोदी ने कहा, ‘प्रणाली (सरकार) सार्वजनिक धन की लूट को बर्दाश्त नहीं करेगी.’ प्रधानमंत्री ने हालांकि अपने संबोधन में नीरव मोदी या पंजाब नेशनल बैंक का नाम नहीं लिया.

उन्होंने कहा कि वित्तीय संस्थानों के प्रबंधन, आडिटरों व नियामकों को अपना काम पूरे समर्पण से करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों को नियम व नीतियां बनाने तथा उच्च आचार कायम रखने का काम मिला है, मैं उन लोगों से अपील करना चाहूंगा वे अपना काम पूरे समर्पण व कर्मठता से करें.’ प्रमुख उद्योगपतियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार के आर्थिक एजेंडे को ‘रोजगारोन्मुखी’ बताया.

खालिस्तान अलगाववाद पर टूडो के सामने मोदी का सख्त संदेश, हमारी अखंडता को चुनौती देने वाले बर्दाश्त नहीं

उन्होंने अपनी सरकार के अंतिम पूर्ण बजट के दौरान की गयी घोषणाओं का भी जिक्र किया. इसमें किसानों को लागत से 50 प्रतिशत अधिक मूल्य देने जैसे कृषि समर्थित कदम भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘कुछ अर्थशास्त्री (इस फैसले के कारण) मूल्य वृद्धि की अटकलें लगा रहे हैं. इन अर्थशास्त्रियों को हमारे अन्नदाताओं के प्रति हमारे कर्तव्य पर भी गौर करना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत सभी आर्थिक पैमानों पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel