23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानें सीबीएसई की चेयरपर्सन अनिता करवाल को

नयी दिल्ली : सीबीएसई परचा लीक मामले में बैकफुट पर है. दोबारा परीक्षा की तारीखों का ऐलान जल्द होगा. . सीबीएसई की चेयरपर्सन अनिता करवाल ने कहा, ‘हमने यह फैसला छात्रों के पक्ष में लिया है. हम उनकी बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इस पूरे विवाद में अनिता करवाल मीडिया के सामने […]

नयी दिल्ली : सीबीएसई परचा लीक मामले में बैकफुट पर है. दोबारा परीक्षा की तारीखों का ऐलान जल्द होगा. . सीबीएसई की चेयरपर्सन अनिता करवाल ने कहा, ‘हमने यह फैसला छात्रों के पक्ष में लिया है. हम उनकी बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इस पूरे विवाद में अनिता करवाल मीडिया के सामने आकर पूरे मामले पर बयान दे रही हैं. पढ़ें कौन है अनिता कारवाल, इससे पहले कहां थीं. परिवार में कौन है ?.

पहले कहां थी अनिता
अनिता सीबीएसई की चेयरपर्सन बनने से पहले मानवसंसाधन विकास मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर काम करती थीं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने गुजरात में चीफ इलेक्ट्रोल ऑफिसर की भूमिका निभायी थी. उस वक्त हुए विधानसभा 2012 और लोकसभा चुनाव में 2014 में वोट प्रतिशत बहुत अच्छा रहा था . वह गुजरात केडर की 1987 बैंच की आईएएस हैं .
जानें उनके परिवार में कौन – कौन है
अनिता के पति का नाम अतुल करवाल भी आईएस ऑफिसर हैं. दोनों ने एक साथ ट्रेनिग ली है. इन दोनों ने जमीनी स्तर पर काम किया है. अतुल फिटनेस फ्रीक हैं उन्हें फिट रहना बेहद पसंद हैं उन्होंने कई स्पोट्स जैसे स्काईडाइविंग, स्कूबाडाइविंग, अल्ट्रामैंराथन में हिस्सा लिया है. अनिता ने एक इंटरव्यू में अपने पति अतुल के बचपन के सपने का जिक्र करते हुए कहा था कि वह बचपन से ही माऊंट एवरेस्ट चढ़ने का सपना देखते थे. वह देर रात सड़कों पर दौड़ने निकल जाते थे. अहमदाबाद की हर एक सड़क से उनका परिचय है .
क्या पसंद है
अनिता को लिखना पसंद हैं. वह कई न्यूज पेपर और वेबाइट के लिए भी आर्टिकल लिखती हैं. अतुल के लिए लिखी किताब ने ही मुझे ऊर्जा दी है कि मैं लिख पाऊं. इन दोनों के दो बच्चे हैं दोनों लड़कियां हैं. उनके बच्चे भी पिता की तरह फिटनेस फ्रीक हैं और उन्ही की तरह सपना देखती हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel