21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका में इलाज करा रहे जल्द ही स्वदेश लौटेंगे गोवा के सीएम पर्रिकर, सेहत में हो रहा है सुधार

पणजी : पेट संबंधी बीमारी का अमेरिका में इलाज करा रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की जल्द ही स्वदेश वापसी होने की संभावना है. भाजपा के नेताओं का कहना है कि उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है, लेकिन वे चिकित्सकों की सलाह के बाद ही स्वदेश वापस आयेंगे. भाजपा के एक नेता […]

पणजी : पेट संबंधी बीमारी का अमेरिका में इलाज करा रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की जल्द ही स्वदेश वापसी होने की संभावना है. भाजपा के नेताओं का कहना है कि उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है, लेकिन वे चिकित्सकों की सलाह के बाद ही स्वदेश वापस आयेंगे. भाजपा के एक नेता ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका में अग्नाशय संबंधी रोग का इलाज करवा रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की स्थिति सुधर रही है, लेकिन डॉक्टरों से अनुमति मिलने के बाद ही वह अपने गृह राज्य लौटेंगे.

इस खबर को भी पढ़ें : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीयत में सुधार नहीं, इलाज के लिए अमेरिका रवाना

पिछले हफ्ते गोवा भाजपा के महासचिव सदानंद तनवाडे ने कहा था कि पर्रिकर अगले महीने लौट सकते हैं. करककोरेम के भाजपा विधायक नीलेश काबराल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. पर्रिकर का इलाज कर रहे डॉक्टरों की अनुमति पर ही वह गोवा लौटेंगे. काबराल ने हाल ही में कांग्रेस नेताओं द्वारा दिये गये इस बयान को खारिज कर दिया कि पूर्व रक्षा मंत्री की स्थिति के बारे में भाजपा की अगुवाई वाली गोवा सरकार कोई अद्यतन मेडिकल जानकारी नहीं दे रही है.

भाजपा विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय उनके स्वास्थ्य के बारे में समय समय पर बयान जारी करता रहा है. मैंने पिछले डेढ़ महीने में उनसे कई बार बातचीत की है और जितनी बार मैंने उन्हें फोन किया, उन्होंने मुझसे बातचीत की. मैं आपको आश्वासन दे सकता हूं कि वह ठीक हो रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राजभवन में सूबे की राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिला था. इस प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मांग की थी कि राज्य सरकार पर्रिकर के स्वास्थ्य के बारे में नियमित रुप से जानकारी दे.

गौरतलब है कि इस साल 14 फरवरी को पेटदर्द की शिकायत के बार पर्रिकर को अगले दिन मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें 22 फरवरी को छुट्टी मिली थी और उन्होंने दिन गोवा विधानसभा में बजट पेश किया. उन्हें फिर पांच मार्च को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से फिर उन्हें अमेरिका ले जाया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel