21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेरी मां सोनिया गांधी बहुत सारे लोगों से ज्यादा भारतीय, उन्होंने बलिदान दिया है : मोदी को राहुल का जवाब

महिला हिंसा व रेप के मामले राजनीति मुद्दा राफेल डील में नियमों का पालन नहीं किया गयाहम हर धर्म का सम्मान करते हैं बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिनगुरुवारको कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. इस दौरान राहुल […]

महिला हिंसा व रेप के मामले राजनीति मुद्दा
राफेल डील में नियमों का पालन नहीं किया गया
हम हर धर्म का सम्मान करते हैं

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिनगुरुवारको कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. इस दौरान राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और कर्नाटक से आने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी थे. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझ पर निजी हमले किये. उन्होंने कहा कि मेरी मां इटालियन हैं, लेकिन वे बहुत सारे लोगों जिनसे वे मिल चुके हैं उनसे ज्यादा भारतीय हैं.उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनेजीवनका ज्यादातर समय भारत मेंगुजाराहै और उन्होंने इस देश के लिए बलिदान दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के संबंध में कहा कि यह उनकी क्वालिटी व सोच है.

राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक के चुनाव मैदान में एक तरफ सिद्धरमैया हैं और दूसरी ओर भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा चुके येदियुरप्पा व रेड्डी बंधु हैं. उन्होंने कहा कि रेड्डी बंधुओं ने अवैध माइनिंग के जरिये कर्नाटक की जनता का 35 हजार करोड़ रुपये मारा है. राहुल गांधी ने राफेल रक्षा डील पर भी पीएम नरेंद्र मोदी एवं भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राफेल डील मोदी जी के मित्रों एवं भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी है. उन्होंने कहा कि 45 हजार करोड़ रुपये कर्ज में डूबे शख्स इसमें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस डील में नियमों का पालन नहीं किया गया.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी दलितों का मुद्दा उठाती रहेगी. उन्होंने रोहित वेमुला का जिक्र किया और कहा कि ऊना में, यूपी में दलितों की हत्या हो रही है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि नरेंद्र मोदी उनके मुद्दे क्यों नहीं उठा रहे हैं, हम उठायेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा रेप के मामलों का राजनीतिकरण नहीं किये जाने के संबंध में पूछे गये पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि क्यों नहीं महिला का शोषण व रेप के मामले राजनीतिक मुद्दे हैं. उन्होंने कहा कि हां, यह मुद्दा है.

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सी प्लेन व बुलेट ट्रेन की बात करते हैं, वे महिलाओं, दलितों व किसानों की बात नहीं करते हैं.राहुल गांधी आज प्रधानमंत्री बनने के संबंध में पूछे गये सवाल को टाल गये.

राहुल गांधी ने धर्म पर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि हम हर आस्था का सम्मान करते हैं, इसलिए मैं हर जगह जाता भी हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसा नहीं करती है. उसे हिंदुत्व का मतलब पता नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में जनता अलग-अलग धर्म व पंथ में विश्वास करती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel