24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Exit Poll : कर्नाटक में न मोदी की आंधी, न राहुल गांधी; त्रिशंकु विधानसभा के आसार

नयी दिल्‍ली : शाम 6 बजे 224 में से 222 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गयी है. इस बार के चुनाव में 70 फीसदी वोटिंग दर्ज की गयी. जो पिछली बार से 1 फीसदी कम है. मतदान खत्‍म होते ही एग्जिट पोल आने लगे हैं. कई पोल में त्रिशंकु विधानसभा तो कई में भाजपा को […]

नयी दिल्‍ली : शाम 6 बजे 224 में से 222 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गयी है. इस बार के चुनाव में 70 फीसदी वोटिंग दर्ज की गयी. जो पिछली बार से 1 फीसदी कम है. मतदान खत्‍म होते ही एग्जिट पोल आने लगे हैं. कई पोल में त्रिशंकु विधानसभा तो कई में भाजपा को बहुमत के साथ दिखाया जा रहा है. कर्नाटक चुनाव के नतीजे 15 मई को आयेंगे. दूसरी ओर भाजपा का दावा है कि वह पूर्ण बहुमत के साथ कर्नाटक में सरकार बनायेगी.

वहीं कांग्रेस भी दावा कर रही है कि वह पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में लड़ रहीं प्रमुख पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, जनता दल और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) शामिल हैं. दो सीटों पर बाद में मतदान होगी.

उल्‍लेखनीय है कि कर्नाटक चुनाव के लिए 2600 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 2400 पुरुष हैं और 200 उम्मीदवार महिला हैं. मतदान के लिए 58,008 पोलिंग बूथ बनाये गये थे.

BJP INC JDS OTHER
ABP – C-VOTER 107 88 25 04
INDIA TODAY – AXIS 85 112 26 01
TIMES NOW – VMR 86 96 35 03
NEWS X – CNX 106 75 37 04
REPUBLIC – JAN KI BAAT 104 77 37 02
TIMES NOW – CHANAKYA 120 75 37 04
AVERAGE 104 85 30 03

एबीपी-सी वोटर का एग्जिट पोल

एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को 107 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस 88 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक जेडीएस को 25 सीटें मिल रही हैं और 5 सीट अन्‍य के खाते में जाते दिख रहे हैं. यह एग्जिट पोल शाम चार बजे के मतदान प्रतिशत पर आधारित है. सर्वे की मानें तो राज्‍य में त्रिशंकु विधानसभा की तस्‍वीर उभरने की उम्‍मीद है लेकिन बीजेपी को सबसे ज्‍यादा सीटें मिलेंगी.

टाइम्‍स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल

टाइम्स नाउ और वीएमआर के एग्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. टाइम्‍स नाऊ-वीएमआर के एक्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. इसके मुताबिक कांग्रेस को 90-103 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी 80-93 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहेगी. जेडीएस को 31-39 और अन्‍य को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है.

टाइम्‍स नाउ-चाणक्‍या का एग्जिट पोल

कर्नाटक चुनाव में मतदान के बाद टाइम्‍स नाउ – चाणक्‍या का सर्वे भाजपा को बहुमत की ओर जाता दिखा रहा है. यहां भाजपा को 120 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. इस प्रकार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की बात कही जा रही है. सर्वे के अनुसार 75 सीटें कांग्रेस को मिलते दिखाया जा रहा है. वहीं इस सर्वे के अनुसार जेडीएस को 37 सीटें मिल सकती हैं और अन्‍य को 4 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.

आज तक-ऐक्सिस का एग्जिट पोल

आजतक-ऐक्सिस के एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को बहुमत मिलने की उम्‍मीद है. इस सर्वे के अनुसार कांग्रेस को सर्वाधिक 106-116 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 79-92 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. सर्वे की मानें तो जेडीएस 22-30 सीटें हासिल कर पायेंगी.

न्‍यूज एक्‍स-सीएनएक्‍स का एग्जिट पोल

न्‍यूज एक्‍स और सीएनएक्‍स सर्वे के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को 106 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इस सर्वे के अनुसार कांग्रेस को 75 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं जेडीएस को 37 सीटें मिलने की बात कही जा रही है, जबकि अन्‍य के खाते में 4 सीटें आयेंगी. इस सर्वे में भी किसी भी पार्टी को बहुमत मिलती नहीं दिख रही. लेकिन भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बताया जा रहा है.

रिपब्लिक-जन की बात का एग्जिट पोल

रिपब्लिक और जन की बात का एग्जिट पोल भी भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बता रहा है. इस सर्वे में भाजपा को 104 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. वहीं कांग्रेस को इस सर्वे में 77 सीटों पर सिमटते हुए दिखाया गया है. जबकि जेडीएस को 37 सीटें मिलने की बात की जा रही है और बाकी के दो सीट अन्‍य के खाते में जाता दिख रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel