23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नाटक चुनाव : मतदान संपन्‍न, 70 प्रतिशत मतदान, EXIT POLL में किसी को बहुमत नहीं

नयी दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शनिवार को 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी. आयोग के अनुसार 2013 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में 71.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं कर्नाटक के […]

नयी दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शनिवार को 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी. आयोग के अनुसार 2013 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में 71.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं कर्नाटक के मतदाताओं को बधाई देना चाहता हूं. शाम छह बजे तक, राज्य में मतदान का प्रतिशत 70 प्रतिशत था. कुछ मतदान केंद्रों को छोड़कर मतदान लगभग पूरा हो गया है.’

शहरी इलाकों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस, भाजपा और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के जेडीएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. हालांकि एग्जिट पोल में त्रिशंकु सरकार की संभावना जतायी जा रही है. कुछ सर्वे भाजपा को बहुमत के आंकड़े के करीब बता रहे हैं तो कुछ कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं.

कर्नाटक विधानसभा के 224 सीटों में से 222 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ. मैदान में 2600 से अधिक उम्मीदवार हैं जिनमें 2400 से अधिक पुरूष और 200 से अधिक महिला उम्मीदवार हैं. कुल 5,06,90,538 मतदाताओं में से 2,56,75,579 पुरूष हैं जबकि 2,50,09,904 महिलाएं और 5,055 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. मतगणना 15 मई को होगी.

अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश में 58,008 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इनमें से 12002 मतदान केंद्रों को ‘संवेदनशील’ घोषित किया गया था. करीब साढ़े तीन लाख मतदानकर्मियों को तैनात किया गया था. सिन्हा ने कहा कि कुल 82,157 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये थे. उन्होंने कहा कि मतदान के पहले 186 करोड़ रूपये की सामग्री बरामद की गयी जो अब तक की सबसे अधिक बरामदगी है. इनमें 94.66 करोड़ रूपये की नकदी शामिल है. इसके अलावा शराब, साडि़यां और अन्य उत्पाद बरामद किये गये.

कर्नाटक चुनाव में ‘पिंक बूथ’, तीसरी पीढ़ी के ईवीएम सहित कई नयी चीजें

कर्नाटक में पूरी तरह से महिलाओं द्वारा प्रबंधित ‘पिंक बूथ’ से लेकर तीसरी पीढ़ी के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के इस्तेमाल सहित प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहली बार कई नयी चीजें हो रही हैं. देश के सूचना प्रौद्योगिकी गढ़ बेंगलुरू में चुनाव अधिकारियों ने 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखते हुए कई पहल किये हैं.

छेड़छाड़ के लिहाज से ईवीएम के संवेदनशील होने के विवाद के गहराने के साथ चुनाव आयोग इस बार ‘एम 3 ईवीएम’ लेकर आया है जिसमें छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. छेड़छाड़ की किसी भी कोशिश पर ईवीएम काम करना बंद कर देते हैं. चुनाव आयोग ने प्रायोगिक आधार पर बेंगलुरु के पांच विधानसभा क्षेत्रों – राजाराजेश्वरी नगर, शिवाजीनगर, शांतिनगर, गांधीनगर और राजाजी नगर में नयी मशीनें लगायी हैं. राजाराजेश्वरी में 28 मई को मतदान कराया जायेगा.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के सूत्रों के अनुसार इन मशीनों में बैट्री की स्थिति दिखेगी एवं डिजिटल प्रमाणन सहित अन्य विशेषताएं होंगी. मशीन में किसी तरह की खराबी होने पर मशीन वह भी बतायेगी. महिला उन्मुख कदम उठाते हुए 450 ‘पिंक बूथ’ स्थापित किये हैं जिन्हें ‘सखी’ नाम दिया गया है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने मैसुरू, चमराजनगर और उत्तर कन्नड़ जिलों में जातीय मतदान बूथ स्थापित किये हैं जो वहां के आदिवासी जन जीवन की शैली से मिलते जुलते हैं.

कर्नाटक में सरकार बनायेगी भाजपा : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारी अंतर से जीतेगी और वहां सरकार बनायेगी. नेपाल के जनकपुर से अयोध्या के लिए चली तीर्थयात्रियों की पहली बस का स्वागत करने के बाद योगी यहां पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल बस को नेपाल से रवाना किया था. योगी रात को गोरखनाथ मंदिर में प्रवास करेंगे.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव भाजपा भारी अंतर से जीतेगी. साथ ही कांग्रेस पर आरोप मढ़ा कि वह वहां सत्ता का दुरूपयोग कर रही है. योगी ने कहा कि भाजपा कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत हासिल करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वहां सत्ता का दुरूपयोग किया. उनके मंत्री खुले आम पैसे बांटते पाये गये. वोट हासिल करने के लिए वे और भी हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन कर्नाटक की जनता पूरे जोश में है और हमें उनका भरपूर समर्थन मिला. हम मानते हैं कि कर्नाटक में भाजपा की भारी बहुमत से जीत होगी.

सिद्धरमैया को कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत का पक्का विश्वास

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को दोहराया कि कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी. साथ ही अपने राजनीतिक विरोधी भाजपा के बीएस येदियुरप्पा के राज्य में सरकार बनाने के दावे के लिए उन्हें ‘मानसिक रूप से परेशान’ करार दिया. सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों के खिलाफ आयकर के छापे के आदेश हताशा में दिये गये क्योंकि भगवा पार्टी को पता था कि वह हारने वाली है.

उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद इस मुद्दे को चुनाव आयोग और संसद में उठाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की जीत का विश्वास जताते हुए येदियुरप्पा को ‘मानसिक रूप से परेशान’ बताया. दरअसल येदियुरप्पा ने कहा था कि 17 मई को वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सिद्धरमैया ने कहा, ‘कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. इसमें कोई भ्रम नहीं है. हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी. वह (येदियुरप्पा) मानसिक रूप से अस्थिर हैं. भाजपा को 60-65 सीटों से ज्यादा नहीं मिलेंगी.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel