21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO कर्नाटक: बस बदलकर हैदराबाद पहुंचे कांग्रेस-जेडीएस के विधायक

हैदराबाद : कर्नाटक में सत्ता के लिए चल रहे संघर्ष के बीच जद ( एस ) और कांग्रेस के कुछ नव निर्वाचित विधायक शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचे और उन्हें यहां पांच सितारा होटलों या रिजॉर्टों में ठहराए जाने की संभावना है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि बस बदलकर विधायक सड़क मार्ग से बेंगलुरू से यहां […]

हैदराबाद : कर्नाटक में सत्ता के लिए चल रहे संघर्ष के बीच जद ( एस ) और कांग्रेस के कुछ नव निर्वाचित विधायक शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचे और उन्हें यहां पांच सितारा होटलों या रिजॉर्टों में ठहराए जाने की संभावना है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि बस बदलकर विधायक सड़क मार्ग से बेंगलुरू से यहां पहुंचे.

कर्नाटक से कांग्रेस सांसद डी के सुरेश ने कहा कि कांग्रेस और जद ( एस ) के सभी विधायक यहां आ रहे हैं. हम सभी यहां ठहर रहे हैं. ” बहरहाल , अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या सभी विधायक तेलंगाना की राजधानी आ रहे हैं और वे एक ही स्थान पर ठहरेंगे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कर्नाटक चुनावों से पहले जद ( एस ) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के आवास पर उनसे मुलाकात की थी.

राव ने पड़ोसी राज्य में रह रहे तेलुगु लोगों से अपील की थी कि वे जद ( एस ) को वोट दें. जद ( एस ) ने बीती रात को आरोप लगाया कि जिन चार्टर्ड विमानों से कांग्रेस के साथ उसके विधायकों को बेंगलुरू से कोच्चि ले जाया जाना था , उन्हें नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने आखिरी मिनट पर उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी.

दूसरी ओर , नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि भारत के भीतर चार्टर्ड विमानों के लिए डीजीसीए की अनुमति की आवश्यकता नहीं होती है. भाजपा द्वारा विधायकों की खरीद फरोख्त के डर से कांग्रेस और जद ( एस ) ने उन्हें कर्नाटक से बाहर भेजने का फैसला किया था. कर्नाटक में भाजपा के विधायक दल के नेता बी एस येदियुरप्पा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
यहां चर्चा कर दें कि भाजपा के सदन में 104 विधायक हैं. कांग्रेस ने 78 सीटें जीती जबकि जद ( एस ) ने 37 सीटों पर जीत हासिल की. राज्य की 224 में से 222 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे 15 मई को घोषित किये गये जिसमें किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला.


VIDEO

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel