22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IGNOU 2018: जुलाई सेशन के लिए BA और MA में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

नयी दिल्ली : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने रविवार को अपने ग्रैजुएशन और मास्टर डिग्री प्रोग्राम में जुलाई 2018 के सेशन के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ग्रैजुएशन और मास्टर्स प्रोग्राम के लिए एप्लिकेशन अप्लाई करने कीअंतिम तारीख 15 जुलाई रखी गयी है. गौरतलब है कि इग्नू एमए में फिलॉसफी, […]

नयी दिल्ली : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने रविवार को अपने ग्रैजुएशन और मास्टर डिग्री प्रोग्राम में जुलाई 2018 के सेशन के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ग्रैजुएशन और मास्टर्स प्रोग्राम के लिए एप्लिकेशन अप्लाई करने कीअंतिम तारीख 15 जुलाई रखी गयी है.

गौरतलब है कि इग्नू एमए में फिलॉसफी, गांधी एंड पीस स्टडीज, डेवलपमेंट स्टडीज, जेंडर एंड डेवलपमेंट स्टडीज जैसे प्रोग्राम ऑफर कर रहा है.

मास्टर्स डिग्री के अन्य पाठ्यक्रमाें में मास्टर ऑफ सोशल वर्क (MSW), मास्टर ऑफ सोशल वर्क (काउंसलिंग), मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट (MTTM), मास्टर ऑफ कॉमर्स (M Com), मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA), मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (MLIC), एमएससी (डायटेटिक्स एंड फूड सर्विस मैनेजमेंट), एमए (ट्रांसलेशन स्टडीज) और एमएससी (काउंसलिंग एंड फैमिली थेरपी) शामिल है.

यही नहीं, इग्नू इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) और इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) के साथ मिलकर B Com और M com के कोर्स भी ऑफर कर रहा है.

मालूमहो कि पहली बार IGNOU ने कैंडिडेट्स को फॉर्म अप्लाई करने से पहले होमपेज पर Online Admission System के Available Programme पर क्लिक कर Desired Programme चुनकर उसकी फीस डिटेल, योग्यता के बारे में जानकारी हासिल करने की सलाह दी है.

विश्वविद्यालय ने पाठ्यक्रम के बारे में सावधानीपूर्वक पढ़ने की सलाह दी है, जिसमें शुल्क और पाठ्यक्रम की समयावधि का ब्यौरा दिया गया है. अधिक जानकारी के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.onlineadmission.ignou.ac.in/admission पर क्लिक कर पूरा प्रोसेस जान सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel