23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

J&K : नौहटटा में घायल युवक की मौत, जनाजे में शरारती तत्वों ने लहराये ISIS के झंडे

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष के दौरान कथित रूप से सुरक्षा बलों की गाड़ी की चपेट में आने से जख्मी हुए युवक की यहां अस्पताल में मौत हो गयी. पुलिस ने शनिवार को बताया कि श्रीनगर के फतहकदल इलाके का निवासी 21 वर्षीय कैसर भट उस वक्त जख्मी […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष के दौरान कथित रूप से सुरक्षा बलों की गाड़ी की चपेट में आने से जख्मी हुए युवक की यहां अस्पताल में मौत हो गयी. पुलिस ने शनिवार को बताया कि श्रीनगर के फतहकदल इलाके का निवासी 21 वर्षीय कैसर भट उस वक्त जख्मी हो गया था, जब शुक्रवार को शहर के नौहट्टा इलाके में प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से सुरक्षा बलों की गाड़ी की चपेट में आ गया था. इसमें एक अन्य युवक भी घायल हो गया था. दोनों घायलों को सौरा के एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां कैसर ने दम तोड़ दिया.

अधिकारी ने बताया कि नौहट्टा इलाके में स्थित जामिया मस्जिद में कल जुमे की नमाज के बाद कुछ युवकों ने सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया था. इस दौरान यह हादसा हुआ. युवक के जनाजे में शनिवार को आईएसआईएस के झंडे लेकर मूसा-मूसा की नारेबाजी कर रहे हिंसक तत्वों और पुलिस के बीच झड़प हुई जिसमें पांच लोग जख्मी हो गये.

प्रशासन ने हालात और अफवाहों पर काबू पाने के लिए इलाके में मोबाईल इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के अलावा निषेधाज्ञा लागू कर दी है. सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती बढा दी गयी है.

यहां चर्चा कर दें कि शुक्रवार को नमाज-ए-जुम्मा के बाद डाऊन-टाऊन के नौहटटा इलाके में राष्ट्रविरोधी हिंसक तत्वों से सीआरपीएफ की एक जिप्सी को घेर लिया था जिसके बाद उसमें सवार कुछ जवानों ने किसी तरह बाहर भाग अपनी जान बचायी. इस दौरान चालक ने जिप्सी को भी निकालने की कोशिश की,लेकिन भीड़ ने चारों तरफ से घेर रखा था. कुछ शरारती तत्व जिप्सी पर भी सवार हो गये थे. इसी दौरान दो पत्थरबाज जिप्सी के नीचे आ गये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel